Ladli Bahna Yojana Second Kist :लाड़ली बहना योजना की दूसरी क़िस्त को लेकर बड़ा अपडेट ,बैंक में जाकर कराना होगा यह काम वरना नहीं आएगी खातों में राशि लाड़ली बहना योजना (MP Ladli Behna Yojana) की शुरुआत शिवराज सरकार द्वारा 25 मार्च 2023 को की गई थी. इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में रहने वाली बहनो को हर महीने खाते में 1000 रूपए देने का ऐलान किया गया है. प्रदेश में आर्थिक रूप से कमज़ोर बहनो के भरण पोषण और उच्च शिक्षा के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है. Ladli Behna Yojana Ki 1st Kist 10 जून को महिलाओ के खाते में भेज दी गई है. अब महिलाओ को दूसरी क़िस्त का इंतज़ार है.आज के लेख में हम आपको बताएँगे की कब और कितनी आपके अकाउंट में क़िस्त आएगी।
कब आएगी दूसरी क़िस्त (When will the second installment come)
बताते चले की Ladli Bahna Yojana के फॉर्म भरने के की डेट 25 मार्च से शुरू हुई थी. और 10 जून 2023 से इस योजना के पैसे महिलाओं के बैंक एकाउंट में आना शुरू हो गए. जानकारी के मुताबिक प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान आने वाली 10 जुलाई को बहनों के खाते में योजना की दूसरी किस्त (Ladli Bahna Yojana Second Kist) के पैसे ट्रांसफर करेंगे. हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के अकाउंट में किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी.
क्या हुए है बदलाव (what has changed)
- लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त (Ladli Bahna Yojana Second Kist) मे होने वाला सबसे मुख्य परिवर्तन यह हो सकता है की इसमें प्राप्त होने वाली राशि को 1 हजार रूपये से बढ़ाकर 1250 किया जा सकता है।
- लाडली बहना योजना की दुसरी किस्त मे उन महिलाओं को भी शामिल किया जा सकता है जिनकी उम्र 21वर्ष या उससे अधिक है।
- जिन महिलाओं के परिवार मे चार पहिया वाहन है उनको भी इस बार इस दूसरी किस्त का लाभार्थी दिया जा सकता है।
- लाडली बहना योजना का फॉर्म जिन महिलाओं ने पहले भी भारत था लेकिन बैंक डिबीटी, समग्र e-kyc जैसी दिक्क़तो के कारण पैसे नही मिल पाए थे अगर इन महिलाओं ने इन चीजों मे सुधार कर लिया है तो उनके खातों मे लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त आयेगी।
यह भी पढ़िए – मार्केट में सभी की छुट्टी करने आ गई टाटा की नई tiago जबरदस्त माइलेज और कातिलाना लुक से किया लोगो को घायल