Ladli Bahna Yojana New Form :लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने से वंचित रह गयी बहनो को मिलेगा दोबारा मौका ,जानिए इस बार महिलाओ की आयु सीमा क्या होगी मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana New Form) के फार्म भरने के लिए एक बार फिर से गांव एवं शहरों के वार्डों में कैंप लगाने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। लाडली बहना योजना में अब की बार 21 साल की बेटियां भी अपना फार्म भर सकेंगे और पिछली बार जिन महिलाओं ने अपना फार्म नहीं भर पाया था अब इस बार बिल्कुल तैयार रहें और अपना फार्म सबसे पहले भर ले। लाडली बहना योजना फार्म भरने के लिए गांव एवं वार्डों में कैंप का आयोजन किस दिन से किया जाएगा यह जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।
फॉर्म भरने की लिए आयु सीमा
लाडली बहना योजना के( Ladli Bahna Yojana New Form) दूसरे चरण के फार्म भरने के लिए इस बार लाडली बहना योजना की पात्रता में बड़ा बदलाव किया गया है पिछली वार जिन महिलाओं के परिवार में चार पहिया वाहन ट्रैक्टर आदि था उन्होंने अपना फार्म नहीं भर पाया था लेकिन इस बार काम पर में जाकर वह भी महिलाएं अपना फार्म भर सकती है। लाडली बहना योजना की पात्रता में दूसरा सबसे बड़ा बदलाव इस बार 21 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलाएं अपना फार्म भर सकती है।
यह भी पढ़िए – Tamato price: टमाटर की कीमतों में अंधाधुंध गिरावट, 25 रूपये किलो बिकने लगा टमाटर, देखे पूरी जानकारी
Ladli Bahna Yojana New Form :लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने से वंचित रह गयी बहनो को मिलेगा दोबारा मौका ,जानिए इस बार महिलाओ की आयु सीमा क्या होगी
बैंको में जाकर करा ले E-KYC
लाडली बहना योजना के अंतर्गत दूसरे चरण के फार्म भरने से पहले महिलाओ को कुछ जरूरी कामों को आवश्य करवा लेना चाहिये ताकि लाडली बहनो को लाडली बहना योजना की (Ladli Bahna Yojana New Form) दूसरी किस्त आसानी से प्राप्त हो जाए सबसे पहले महिलाये अपना समग्र परिवार आईडी एवं आधार कार्ड को लिंक करवा लेना चाहिये और आधार और समग्र E-KYC निश्चित करवा लेना होगा। जिन बेटियों या महिलाओ का बैंक खाता नहीं खुला है वे अपना बैंक खाता ब्रांच में जाकर खाता खुलवा ले। महिलाएं अपने बैंक खाते में DBT सक्रिय आवश्य करवा लें इसके अलावा आधार कार्ड को बैंक खाता से लिंक करवा ले।