Ladali Bahna Yojna :- में बेटियों की चिंता अब दूर, सरकार ने लाड़ली बहना योजना में किये बदलाव जाने क्या है खास जी हाँ, अब बेटियों के शादियों की भी चिंता को करा दिया है खत्म देश की केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं और बेटियों के लिए कई सारी महत्वकाक्षी योजनाएं लेकर आई हैं, जिनका उद्देश्य देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इसी में एक योजना है लाडली बहना योजना (Ladali Bahna Yojna)। जिसको लेकर सरकार ने एक योजना से जुड़ी गाइडलाइन जारी की है जिसमें ये कहा गया है की अब आपको अपने बेटियों की चिंता हो चुकी है।
Ladali Bahna Yojna में बेटियों की चिंता अब दूर, सरकार ने लाड़ली बहना योजना में किये बदलाव जाने क्या है खास
आप लोग तो इस योजना के बारे में सब भलीभांति जानते ही होंगे। शिवराज ने बड़ा किया फैसला इस योजना का लाभ गरीब वर्ग की महिलाओ को ही दिया जायेगा। ये योजना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चलाई जाने वाली योजना है। इसमें गरीब वर्ग के महिलाओं को 1000 रु की पेंशन दी जाएगी। ये योजना का लाभ तो ज्यादा तक गाँवो की महिलाओं के लिए ही था इसका कारन यह है की 2018 क जो चुनाव हुआ था उसमे गांव के लोगो का भरी नुकसान हुआ था लेकिन सर्कार ने धयान नहीं दिया थाई। इसलिए ये चुनाव पर गाँवो के किसानो गरीब वर्ग के लोगो के लिए सरकार ने नई नई योजना निकल पर उनका दिल जितना चाहती है।
Ladali Bahna Yojna में बेटियों की चिंता अब दूर, सरकार ने लाड़ली बहना योजना में किये बदलाव जाने क्या है खास
Ladali Bahna Yojna में बेटियों की चिंता अब दूर, सरकार ने लाड़ली बहना योजना में किये बदलाव जाने क्या है खास
राज्य सरकार ने दिया ये बड़ा फैसला
यदि आपने इस फ्रॉम को भरा हो तो इस जानकारी को जरूर पड़े ताकि हम आपको शिवराज के इस फैसले के बारे में बता सके। शिवराज ने गाइडलाइन के अनुसार मध्यम और निम्न परिवार के पास 5 एकड़ से कम की जमीन है उनको प्रति माह 1 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। साथ ही उनकी शर्त थी की सालना इनकम 2.5 लाख से कम की ही होनी चाहिए अभी तक उन महियो ने फ्रॉम भरे है। उनके लिए महत्वूर्ण बातें है।
Ladali Bahna Yojna में बेटियों की चिंता अब दूर, सरकार ने लाड़ली बहना योजना में किये बदलाव जाने क्या है खास
अब एलान के बाद इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
बता दें कि मार्च महीने में लाड़ली बहन स्कीम के एप्लीकेशन फॉर्म भरे गए है। जिसके लिए कुछ कागजों को जरूरत के हिसाब से लगाए गए है। शर्तो के मुताबिक आपको शर्तो के पालन के हिसाब से अब जर्रूरी दस्तावेज लहना पड़ेगा। पहली शर्त हैं कि महिला को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए। इसके अलावा मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली का बिल, आय प्रमाण पत्र और बैंक के खाते की जानकारी आदि दस्तावेजों लगाना पड़ सकता है।
यह भी जाने :-
ladli behna yojna 2023 कल से शुरू को रहे है लाड़ली बहन योजना के फार्म भरना, जाने पूरी जानकारी
pm kisan yojna किसान के लिए आई 14वी किस्त का एलान जल्द करे ये काम, जाने और डेटेल्स
Ladali Bahna Yojna में बेटियों की चिंता अब दूर, सरकार ने लाड़ली बहना योजना में किये बदलाव जाने क्या है खास