Homeब्रेकिंग न्यूज़krishi mandi bhav - जीरे में उछाल तो ग्वार-गम में सुस्ती

krishi mandi bhav – जीरे में उछाल तो ग्वार-गम में सुस्ती

 

krishi mandi bhav – मार्च लेखाबंदी के बाद सोमवार को खुली जोधपुर की कृषि मंडिय़ों में प्रमुख मसाला फसल जीरा में उछाल देखा गया। वहीं, ग्वार-गम में सुस्ती रही। जीरा में प्रति क्विंटल 200-250 रुपए तेजी रही। वहीं ग्वार में प्रति क्विंटल 100-150 रुपए व गम में प्रति क्विंटल 150-200 रुपए गिरावट रही। वहीं दलहन, किराणा सहित अन्य कृषि जिंसों के भाव सामान्य रहे, उनमें कोई विशेष उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। यह भाव कृषि उपज मंडी मण्डोर, बासनी कृषि उपज मंडी व जीरा मंडी से लिए गए है।

ग्वारगम 12000-12850, ग्वार डिलीवरी 6000-6300, ग्वार लोकल 5800-6100, ज्वार 1800-2400, बाजरा 1600-2200, जौं 2600-2650, मूंग लोकल 4500-7400, मोठ 5500-6500, काला तिल 8800-9200, सफेद तिल 9000-9500 गेहूं 2700-3000, मक्की 2000-2300, सरसो 6400-7300, रायडा 6200-6300, तारामीरा 5050-5100, मतीराबीज देशी 11000-11500, चना 4750-4800 प्रति क्विं।

दलहन प्रति क्विं
दाल चना 6000-6100, मूंग मोगर 8800-9100, मूंग दाल 8200-8500, उड़द दाल 8500-9500, उड़द मोगर 8500-9500, काबली चना 9500-10500, मोठ मोगर 10300-10400, अरहर दाल 9000-10000, मसूर मल्का 7900-8100, काला मसूर 7800-7900, मौसमी चना 6000-6100।
किराणा
धनिया 11500-15000, धनिया दाल 11000-13000, हल्दी निजामाबाद 9000-9500, हल्दी सांगली 11000-11500, मेथी 6500-6600, सिंघाड़ा 14000-21000, सोंफ 14000-18000, खोपरा 10700-11500, गोटा 20800-21500 प्रति क्विं।
चीनी 3600-3700 (कर अतिरिक्त)
गुड़ 3600-3800 प्रति क्विं
देशी घी (कर सहित)
कृष्णा 490, शक्ति 488, डेयरी बेस्ट 450, सजल 445, पालीवाल 435, शुभम 405, नमन 488, पारस 480, क्षीर 485, हरदयाल 440 रुपए प्रति किलोग्राम।
तेल
सोना सिक्का 3000, नेचुरल 2625, पोस्टलाइन 2590, सोना 2530, सिटीजन मूंगफली 2720, डायमंड 2770, फॉर्चून 2600, महाकोश 2490, श्रीजी 2530, विभोर 2490, इंजन मूंगफली रिफाइंड 2460, इंजन मूंगफली फिल्टर 2800, इंजन सरसो 3000, वीर बालक सरसो 2730, पिंकसिटी मूंगफली 2700, पिंकसिटी सरसो 2750, सोया लोकल 2510, पाम ऑयल 2500, कॉटन सीड ऑयल 2500-2650 रुपए प्रति टिन।
जीरा मंडी प्रति क्विं में
जीरा 15000-25110, ईसबगोल 10200-12400, सौंफ 8500-9200, धनिया 9500-11211, मैथी 5300-5700, सरसो 6200-7300, रायड़ा 5700-6230, मूंग 4500-5350, मोठ 4900-5710, ग्वार 5800-6105।

जोधपुर सर्राफा बाजार मूल्य-

स्टैंडर्ड सोना 53000 प्रति दस ग्राम
तेजाबी सोना 52500 प्रति दस ग्राम
चांदी हाथी छाप 69000 प्रति किलोग्राम
चांदी चौरसा 68000 प्रति किलोग्राम
भाव लेने का समय शाम 6.50 बजे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular