HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah अब्दुल के दुकान की जानिए सच्चाई क्या...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah अब्दुल के दुकान की जानिए सच्चाई क्या ये 2-2 रेस्टोरेंट के है ये मालिक

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शरद के दो रेस्टोरेंट हैं। इनमें से एक रेस्टोरेंट का नाम पार्ले प्वॉइंट है, जो कि जुहू में स्थित है। शो में अब्दुल का किरदार अभिनेता शरद संकला निभा रहे हैं।  शरद भले की आज सफलता की ऊंची सीढी पर पहुंच गए हों  लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। कॉमेडियन शरद संकला का बचपन काफी गरीबी में बीता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बेहतरीन किरदारों में से एक है। अब्दुल उर्फ शरद सांकला। शरद सांकला शो में गोकुलधाम सोसायटी के बाहर वाली दुकान के अब्दुल का किरदार निभा रहे हैं। इस शो से उन्हें खास पहचान मिली है। आपको बता दें कि शरद शो की शुरुआत से ही इस शो का हिस्सा रहे हैं।इस रोल को पिछले 15 सालों से अभिनेता शरद सांकला ही निभाते आ रहे है।  सालों से इंडस्ट्री में काबिज शरद कई दूसरे शो से लेकर फिल्मों तक में नजर आ चुके है

taarak mehta ka ooltah chashmahs abdul aka sharad sankla once earned rs 50 before finding fame with the show read on 001 1
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah अब्दुल के दुकान की जानिए सच्चाई क्या ये 2-2 रेस्टोरेंट के है ये मालिक

 शरद 8 साल तक रहे थे बेरोजगार

शरद सांकला ने बाजीगर बादशाद और खिलाड़ी जैसी और भी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें 8 सालों तक कोई काम नहीं मिला था।2008 में उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ने का मौका मिला वो शो में अब्दुल बनकर आए और छा गए इस शो से उन्होंने फेम तो मिला ही साथ ही पैसा भी खूब मिला नतीजा शो में एक छोटी सी दुकान चलाने वाले अब्दुल असल जिंदगी में आज दो-दो रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा को टीवी के लोकप्रिय और सुपरहिट सीरियल्स में गिना जाता है। यह शो काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसके हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। यह शो 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था। इस शो में अब्दुल यानि शरद सांकला के रोल को भी लोगों ने बेहद सराहा है। बता दें कि शरद शांकला ने 35 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। लेकिन इसके बाद भी वह 8 साल तक बेरोजगार रहे थें। तारक मेहता सीरियल को साइन करने के बाद उनकी जिंदगी में एक अलग बदलाव आया और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आइए जानते हैं शरद सांकला यानि अब्दुल के लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें रिपोर्ट्स की माने तो उनका एक रेस्टोरेंट पार्वे प्वाइंट जुहू तो दूसरा चार्ली कबाब मुंबई के अंधेरी इलाके में है।  जिनसे वो अच्छी खासी कमाई करते हैं।

Tarak Mehta 1
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah अब्दुल के दुकान की जानिए सच्चाई क्या ये 2-2 रेस्टोरेंट के है ये मालिक

50 रूपए कमाई से की थी शुरुआत 

रिपोर्ट्स के अनुसार शरद सांकला को एक एपिसोड के लिए करीबन 35 से 40 हजार रुपए मिलते हैं। बता दें कि शरद ने 1990 में अपनी पहली फिल्म वंश से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने चार्ली चैप्लिन का रोल अदा किया था।लेकिन जब भी स्क्रीन पर आते तो खूब हंसाते बाजीगर से लेकर बादशाह तक तमाम फिल्मों में शरद ने छोटे पर कभी ना भूलने वाले रोल निभाए लेकिन इस फिल्म के लिए शरद को सिर्फ 50 रुपए मिलते थे। लेकिन आज शरद के पास उनका खुद का मुंबई में घर है और वह मुंबई में दो रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं।

 

mqdefault 2
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah अब्दुल के दुकान की जानिए सच्चाई क्या ये 2-2 रेस्टोरेंट के है ये मालिक

यह भी पढ़े

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर ने पीछे छोड़ दिया बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को, उनके इस लुक को देख सभी हुए दीवाने

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टप्पू उर्फ राज अनादकट ने इस शो को कहा अलविदा अब करने जा रहे यह काम

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मे बाघा की बावरी जी की वापसी TMKOC मे बाघा की फिर से लव स्टोरी

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma में टप्पू से टुटा भिड़े का ट्यूशन बोर्ड ,जाने क्या होग टप्पू का हाल

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah मे बबीताजी के खूबसूरती से आगे अय्यर की होने वाली पत्नी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah अब्दुल के दुकान की जानिए सच्चाई क्या ये 2-2 रेस्टोरेंट के है ये मालिक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular