Kiwi Cultivation कम समय में मालामाल बना देगी है कीवी, मात्र 2 एकड़ खेत से होगी 12 लाख तक की आमदनी, जाने कैसे करे खेती, आपको बता रहे है भारत में उगाये जा रहे विदेशी फलों में कीवी का काफी नाम है। जिसके फायदों से देश का बच्चा-बच्चा जानता है। जी हाँ कीवी की खेती करके आप भी लाखो रुपये की कमाई कर सकते है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर कीवी में विटामिन सी, विटामिन ई, फाइबर, पोटैशियम, कॉपर और सोडियम जैसे गुण ( Health Benefits of Kiwi ) होते हैं। जो इम्युनिटी को मजबूत करते हैं। बीमारियों के बढ़ते दौर में इस फल की बाजार में मांग ( Market Demand of Kiwi ) भी काफी बढ़ गई है।
आपको बताने जा रहे है की कीवी की खेती किन राज्यों में की जा सकती है वैसे तो कीवी की जड़ें चीन से जुड़ी हैं, लेकिन भारत में इसकी खपत ज्यादा है। यही कारण है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, नागालैंड, केरल, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय आदि के किसान बड़े पैमाने पर कीवी की खेती का बिज़नेस ( Kiwi Cultivation Business ) कर रहे हैं। आज के समय में किसान सेब की खेती से ज्यादा कीवी फल से मोटी कमा ( Earn Money ) कर रहे हैं।
ये हैं उन्नत प्रजातियां
वैसे तो कीवी की सैकड़ों किस्में पूरी दुनिया में पाई जाती हैं। लेकिन भारत की जलवायु के हिसाब से हेवर्ड, एबॉट, एलीसन, मोंटी, तुमयूरी और ब्रूनो आदि किस्में किसानों की पहली पसंद बन गई हैं। कीवी की लाभदायक खेती ( Profitable Kiwi Cultivation ) में यह सबसे उपयुक्त है।
Kiwi Cultivation कम समय में मालामाल बना देगी है कीवी, मात्र 2 एकड़ खेत से होगी 12 लाख तक की आमदनी, जाने कैसे करे खेती
कीवी की खेती सर्दियों के मौसम में की जाती है
जी हाँ आपकी जानकारी के लिए बता दे रहे है की कीवी की खेती सर्दियों के मौसम में की जाती है, जिसके लिये जनवरी के मौसम में पौधों की रोपाई का काम किया जाता है। कीवी के बागों से अच्छा उत्पादन देने में अच्छी जल निकासी वाली, गहरी, उपजाऊ, बलुई रेतीली दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। कीवी के बागों को अधिक देखभाल की जरूरत नहीं होती, लेकिन बागों के प्रबंधन कार्य समय से करना फायदेमंद साबित हो सकती है।
यह भी पड़े :- Audi Q5 MODELअपने घर लाये सबसे कम कीमत 23 लाख रुपए में लाये लक्जरी कार,जाने कार के बारे खास जानकारी
कीवी की खेती करने का आसान तरीका
आइये जानते है कीवी की खेती करने के लिए ड्रिप सिंचाई के जरिये पानी देना चाहिये।कीवी कि खेती सितंबर और अक्टूबर के बीच फल पकने की अवस्था में भी हल्की सिंचाई करने की सलाह दी जाती है। गर्मियों के मौसम में कीवी के बाग जड़ गलन, कालर रॉट, क्राउन रॉट आदि रोगों का प्रकोप बढ़ जाता है। कीवी की खेती के लिए पेड़ की जड़ों में पानी भरने के कारण मिट्टी में फफूंद के कारण होता है। इनकी रोकथाम के लिये जल निकासी की व्यवस्था करें और प्रभावित स्थानों पर जैविक कीटनाशक और जीवाणुनाशक दवाओं का छिड़काव करना चाहिए।
कीवी में कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते है
आपको हम बताने जा रहे है ,कीवी में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में जी हाँ इसमें कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते है। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर Vitamin C, vitamin E , फाइबर, पोटेशियम, कॉपर और सोडियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होते है। जिससे इम्यूनिटी मजबूत होती है। बीमारियों के बढ़ते दौर में कीवी की मांग भी काफी बढ़ते हुई देखने को मिल रही है। बाजार में कीवी के फलों को 20 रुपये प्रति फल से लेकर 35 रुपये प्रति नग के कीमतों से बिक्री की जाती है। इस प्रकार आप भी कीवी की खेती करके तगड़ा मुनाफा कमा सकते है।
Kiwi Cultivation कम समय में मालामाल बना देगी है कीवी, मात्र 2 एकड़ खेत से होगी 12 लाख तक की आमदनी, जाने कैसे करे खेती