Homeautomobileकिसानो की डीजल की समस्या को दूर करने आ गया Sonalika का...

किसानो की डीजल की समस्या को दूर करने आ गया Sonalika का धांसू इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर, कम कीमत के साथ है कई लाजवाब फीचर्स

किसानो की डीजल की समस्या को दूर करने आ गया Sonalika का धांसू इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर, कम कीमत के साथ है कई लाजवाब फीचर्स भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी इंट्रोडक्ट्री कीमत 5.99 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने इसका नाम Tiger Electric रखा है। लेटेस्ट तकनीक पर बना यह ट्रैक्टर यूरोप में डिजाइन किया गया है। यह एमीशन फ्री ट्रैक्टर है, जो आवाज नहीं करता है।

Sonalika टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को भविष्य की खेती-किसानी के लिए बड़ी उपलब्धि के तौर देखा जा रहा है. दरअसल, अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे कि कार, मोटरसाइकिल, बस या फिर अन्य कमर्शियल गाड़ियों की तुलना में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के ज्यादा सफल होने की संभावना है. इसके किफायती होने, ज्यादा पावर देने और पर्यावरण अनुकूल होने जैसे कई अहम फायदे भी है।

Sonalika टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में है दमदार मजबुती 

भारत की सबसे धांसू ट्रैक्टर निर्माता कंपनी Sonalika ने इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया है. यह किसानों के लिए भी उपलब्ध है. इसे खासतौर पर महाराष्ट्र के किसानों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसमें आगे की तरफ छह और पीछे की तरफ दो गियर (6F+2R) दिए गए हैं. इसकी सीट भी बेहद आरामदायक है. इसमें आगे के टायर की साइज 5-12 है जबकि पीछे के टायर की साइज 8-18 है. इसमें OIB ब्रेक सिस्टम है, जो गाड़ी पर ड्रायवर के कंट्रोल को बेहतर बनाता है. इसकी भार उठाने की क्षमता 500 किलो है. इस गाड़ी से किसान जुताई, ट्रॉली, ग्रास कटर, स्प्रेयर जैसे तमाम कर सकते है।

किसानो की डीजल की समस्या को दूर करने आ गया Sonalika का धांसू इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर, कम कीमत के साथ है कई लाजवाब फीचर्स

Sonalika टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की क्षमता 

maxresdefault 4

आपको बता दे की स्टार्टअप सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी ने भारत में पहला Sonalika इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया है. हैदराबाद की Sonalika कंपनी ने तीन ट्रैक्टर लॉन्च किए हैं. इन तीनों ट्रैक्टर की क्षमता 27 हॉर्स पावर, 35 हॉर्स पावर और 55 हॉर्स पावर है. कंपनी का दावा है कि इन तीनों ट्रैक्टर को चलाने का खर्च परंपरागत डीजल ट्रैक्टर की तुलना में काफी कम आएगा. इसकी कीमत 6 लाख से 8 लाख के बीच है. इन ट्रैक्टर्स में एक इलेक्ट्रिक सर्किट कंट्रोल यूनिट होता है।

ये भी पढ़िए- कम खर्च में तैयार करे अब अपने सपनो का सुन्दर महल, सरिया सीमेंट की कीमतों में फिर हुई भारी गिरावट

Sonalika टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Sonalika टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लगभग 5,99,000 रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) की शुरुआती कीमत पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। Sonalika टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर से संबंधित नवीनतम ऑन-रोड कीमत, जानकारी और वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए ट्रैक्टरजंक्शन पर बने रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular