Kisan Update : धान की खेती करने वाले किसान के लिए बड़ी खबर सरकार ने जारी किये नए नियम जाने पूरी डिटेल्स आपको बता दे की यह ,कृषि विभाग चालू बुआई सीजन में बासमती फसल का रकबा 20 प्रतिशत आगे बढ़ाने के लिए नई योजना बना रहा है तथा अब राज्य सरकार उत्पादकों को पानी की अधिक खपत वाले धान से दूर रखने के लिए अलग अलग फसलों पर ध्यान दे रही तथा अब कृषि विभाग ने बासमती फसल की खेती के लिए 6 लाख हेक्टेयर क्षेत्र का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अब बढ़ेगी किसानो की आय
आपको बता दे की यह बासमती धान का रकबा बढ़ाने के लिए कृषि विभाग ने अब किसान मित्र को शामिल किया है यह बुआई के समय किसानों फसलों के बारे में बतायेगे तथा अब कृषि विभाग मौजूदा बुवाई सत्र में बासमती चावल की फसल का रकबा लगभग 20% बढ़ाने की योजना बना रहा है तथा साथ में ही किसान के लिए कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा अब बासमती की खेती इसी महीने शुरू करेंगे साथ ही यह कृषि विभाग ने बासमती धान के छह लाख हेक्टेयर रकबा लाने तय किया गया है यह पिछले साल 4.94 लाख हेक्टेयर था साथ ही अब राज्य सरकार ने बासमती फसल के लिए समर्थन मूल्य 2,600 रुपये से 2,800 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है
सरकार का प्रोत्साहन किसानो के लिए
आपको बता दे की यह सरकार पानी की अधिक खपत करने वाली धान की फसलों के विकल्प के रूप में बासमती, कपास एवं दलहनी फसलों की खेतीअधिक हो रही है तथा अब राज्य सरकार ने बासमती फसल के लिए समर्थन मूल्य 2,600 रुपये से 2,800 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है साथ ही यह बासमती चावल की फसल को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने किसान मित्र योजना की शुरुआत की गई है तथा अब किसानों को बोने के लिए तकनीकी परामर्श देंगे और यह पिछले साल किसानों को बासमती फसल की 3,500 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक कीमत मिली थी
Kisan Update : धान की खेती करने वाले किसान के लिए बड़ी खबर सरकार ने जारी किये नए नियम जाने पूरी डिटेल्स
सरकार की सलाह
आपको बता दे की यह सरकार द्वारा शुरू की गई योजन बासमती फसल का रकबा 2021-22 में 4.85 लाख हेक्टेयर एवं 2020-21 में 4.06 लाख हेक्टेयर तथा अब पंजाब में हर साल बासमती सहित लगभग 30 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान उगाया जाता है और बासमती मुख्य रूप से अमृतसर गुरदासपुर तरनतारन पठानकोट एवं कई जिलों में उगाया जाता और अधिकारियों का बताया गया की फाजिल्का एवं मुक्तसर जिलों में भी किसान इस बार बासमती धान का अधिक क्षेत्र में किसानों को केवल उन्हीं कीटनाशकों के इस्तेमाल की सलाह दी जाएगी सरकार अब बासमती फसल का रकबा 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने की योजना बना रहा है