बिहार में एक बार फिर खाद को लेकर विवाद हो गया है । मामला बिहार के सुपौल का है जहाँ किसान दुकान में खाद लेने जाते है तो उन पर लाठी से बरसात कर दी गयी । किसानों ने दुकानदार पर आरोप लगाते हुए कहा मांगने पर नहीं देकर खाद को ब्लैक में बेच देते है ।
प्रतापगंज प्रखंड के सुरजापुर पंचायत में खाद के किल्लत को लेकर किसानों के सब्र का बांध टूटते दिखाई दे रहा है। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा है घंटों तक इंतजार करने के बाद खाद रहते हुए भी कहा जाता है कि खाद नहीं है । आपको बता दे की फसल बुआई के समय भी खाद को लेकर मारपीट की गई थी और फसल बुआई के बाद भी वैसे ही मारपीट का दृश्य देखने को मिल रहा है ।
प्रतापगढ़ में मारपीट के दौरान कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगते हुए कहा कि ग्रामीण ने आरोप लगाया कि यूरिया को लेकर यहां पर दंगे फसाद दुकानदार करवा रहे हैं। दुकानदार के पास यूरिया उपलब्ध है, मगर लोगों को मिल रही। ब्लैक से बेची जा रही है. समय से किसानों को यूरिया नहीं मिल पाती है।
किसानों का आरोप है कि वे जब दुकान पर यूरिया के लिए जाते हैं तो घंटों लाइन में लगकर खड़े रहते हैं, उसके बाद दुकानदार कह देते हैं कि सरकारी कर्मचारी के आने पर यूरिया मिलेगी। उसके बाद जब वहां से भीड़ हट जाती है तो दुकानदार ज्यादा कीमतों पर खाद बेचते हैं। इस कारण किसान गुस्से में आ गए।
खाद लेने गए किसान तो लाठी डंडे से हुई बरसात… kisan ko pita
RELATED ARTICLES
[…] डोर दराज़ इलाके , कमरे के किसी कोने , […]