Homeमध्यप्रदेश मंडी भावखाद लेने गए किसान तो लाठी डंडे से हुई बरसात... kisan ko...

खाद लेने गए किसान तो लाठी डंडे से हुई बरसात… kisan ko pita

बिहार में एक बार फिर खाद को लेकर विवाद हो गया है । मामला बिहार के सुपौल का है जहाँ किसान दुकान में खाद लेने जाते है तो उन पर लाठी से बरसात कर दी गयी । किसानों ने दुकानदार पर आरोप लगाते हुए कहा मांगने पर नहीं देकर खाद को ब्लैक में बेच देते है ।




खाद लेने गए किसान तो लाठी डंडे से हुई बरसात... kisan ko pita
खाद लेने गए किसान तो लाठी डंडे से हुई बरसात… kisan ko pita




प्रतापगंज प्रखंड के सुरजापुर पंचायत में खाद के किल्लत को लेकर किसानों के सब्र का बांध टूटते दिखाई दे रहा है। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा है घंटों तक इंतजार करने के बाद खाद रहते हुए भी कहा जाता है कि खाद नहीं है । आपको बता दे की फसल बुआई के समय भी खाद को लेकर मारपीट की गई थी और फसल बुआई के बाद भी वैसे ही मारपीट का दृश्य देखने को मिल रहा है ।



प्रतापगढ़ में मारपीट के दौरान कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगते हुए कहा कि ग्रामीण ने आरोप लगाया कि यूरिया को लेकर यहां पर दंगे फसाद दुकानदार करवा रहे हैं। दुकानदार के पास यूरिया उपलब्ध है, मगर लोगों को मिल रही। ब्लैक से बेची जा रही है. समय से किसानों को यूरिया नहीं मिल पाती है।




किसानों का आरोप है कि वे जब दुकान पर यूरिया के लिए जाते हैं तो घंटों लाइन में लगकर खड़े रहते हैं, उसके बाद दुकानदार कह देते हैं कि सरकारी कर्मचारी के आने पर यूरिया मिलेगी। उसके बाद जब वहां से भीड़ हट जाती है तो दुकानदार ज्यादा कीमतों पर खाद बेचते हैं। इस कारण किसान गुस्से में आ गए।



RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular