नई दिल्लीः किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें नए-नए नियम व योजना चल रही हैं, जिससे वह अपनी खेती को स्वयं कर सके। ऐसी तमाम योजनाएं चल रही हैं, जो इन दिनों किसानों को लाभ पहुंचा रही हैं, जिसका आप भी तुरंत फायदा उठा सकते हैं। इस बीच अगर आप भी किसान हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बहुत कीमती साबित होने जा रही है।
सरकार अब एक ऐसी योजना लेकर आई है, जिसके तहत किसानों को कृषि कार्य के लिए लोन दिया जा रहा है, जिससे लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सरकार यह लोन किसान क्रेडिट कार्ड के नाम से देगी।
- इस राज्य की सरकरा ने बनाया प्लान
इस योजना के तहत क्रडिट कार्ड तभी मिलेगा, जब आप झारखंड के निवासी होंगे। झारखण्ड सरकार ने इस योजना को ज़मीन पर उतारने का एक अच्छा प्लान तैयार कर दिया है। इसके लिए सरकार ने किसानों से आवेदन मांगे हैं।
वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड का यह फैसला एक बैठक में डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में लिया गया था। संदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि केसीसी कैंप का उद्देश्य पीएम किसान योजना से वंचित किसानों को केसीसी से जोड़ना हैय़ इसके लिए किसानों के आवेदन लिए जाएंगे। इसके साथ ही कैंप में प्राप्त आवेदनों में गलती होने पर मौके पर ही सुधार कर दिया जायेगा। संदीप सिंह ने यह भी बताया कि 15 दिनों के अंदर लोन देने की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।
- इन योजनाओं से जुड़े लोगों को मिलेगा लाभ
इस योजना को लागू करने के लिए हुई बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लीड डेवलपमेंट ऑफिसर अखंडोल सोरेन, एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी आदि लोग भी शामिल हुए थे। इन लोगों द्वारा बैठक में यह तय किया गया कि जिन लोगों को पीएम आवास तथा अन्य योजनाओं का फायदा मिल चुका है।