Homeमध्यप्रदेश मंडी भावking cobra Viral Video:गेट नॉक करते ही फन फैलाकर सामने आ गए...

king cobra Viral Video:गेट नॉक करते ही फन फैलाकर सामने आ गए नागराज, इस घर के सिक्योरिटी सिस्टम देखते ही फटी की फटी रह जाएगी आपकी आंखें

king cobra Viral Video: दुनियाभर में यूं तो सांप की एक से बढ़कर एक कई तरह की प्रजातियां पाई जाती है, इन में से कुछ काफी हैरान कर देने और शांत होती हैं, तो वहीं कुछ अपनी एक फूंकार से लोगों का काम तमाम कर देती हैं.

सोशल मीडिया पर अक्सर सांप से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार लोगों के डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यूं तो कई वीडियोज में सांप गाड़ी, घर और यहां तक फ्रिज के पीछे से निकलते नजर आए हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में सांप को एक गेट में से निकलते देखा जा रहा है. वीडियो में सांप गुस्से से तिलमिलाते हुए वीडियो बना रहे शख्स पर फूंकार मारते हुए नजर आ रहा है.

 king cobra Viral Video:गेट नॉक करते ही फन फैलाकर सामने आ गए नागराज, इस घर के सिक्योरिटी सिस्टम देखते ही फटी की फटी रह जाएगी आपकी आंखें
king cobra Viral Video:गेट नॉक करते ही फन फैलाकर सामने आ गए नागराज, इस घर के सिक्योरिटी सिस्टम देखते ही फटी की फटी रह जाएगी आपकी आंखें

यूं तो सांप के नाम भर से लोगों के डर के मारे पसीने छूट जाते हैं, ऐसे में अगर कोई सांप फन फैलाए सामने आ जाए, तो डर की हर सीमा पार हो जाना लाजिमी है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक खतरनाक सांप गेट के बीच में से निकलकर फन फैलाए नजर आ रहा है. वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है.

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे सांप लकड़ी के गेट के बगल में खाली जगह से निकलकर फन फैलाए नजर आ रहा है. वीडियो में आप आगे देखेंगे कि कमरे के अंदर पीछे साइट पर एक महिला खड़ी हुई है, जो शायद सांप से डर कर दूर खड़ी हुई है. वहीं कोई सांप के सामने खड़े होकर बड़ी हिम्मत से उसका वीडियो बना रहा है, जिस पर सांप फूंकार मारता नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @TheFigen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘सबसे सुरक्षित सिक्योरिटी सिस्टम!’ इस हालत खराब कर देने वाले वीडियो को अब तक 22.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 9 सौ से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular