HomeTrendingआखिर क्यों 10 किलो वजन कम करने पर Kim Kardashian ने कहा-...

आखिर क्यों 10 किलो वजन कम करने पर Kim Kardashian ने कहा- मैं मर रही थीं, लेकिन…

चाहे अजीबो-गरीब फैशन की बात हो या फिर निजी जिंदगी की किम कार्दशियन हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। अमेरिकी मॉडल-सोशललाइट ने हाल ही में एक मैगजीन की कवर पेज पर दिखीं। उन्होंने इस दौरान अपनी फिटनेस और ब्यूटी सीक्रेट को लेकर कई राज खोलें।

1500x900 342512 n 3 1

लाइफस्टाइल डेस्क. हॉलीवुड से जुड़ी किम कार्दशियन (Kim Kardashian) को एक स्टाइल आइकन माना जाता है। अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार और सोशलाइट ने कुछ हफ़्ते पहले अपने मेट गाला लुक (Met Gala Look)  के लिए सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने मर्लिन मुनरो की आउटफिट पहने के लिए 10 किलो वजन कम किया था। इसके लिए उन्होंने खास डाइट ली थी।

2 हफ्ते में किम ने कम किए थे 10 किलो

किम कार्दशियन ने वेट लॉस को लेकर बहुत सारी बातें शेयर की। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह में उन्होंने करीब  10 किलो  वजन कम किया था। इसके पीछे वजह मेट गाला के लिए बनाई गई ड्रेस थी जिसमें वो फिट आना चाहती थीं। इस दौरान उन्होंने खास डाइट लिया था। जो कि काफी तकलीफदेय रहा। अदाकारा इस दौरान असली मीट लेती थी और पौधे से जुड़ी डाइट लेती थी। उन्हें अपना वास्तविक फूड चेंज करना पड़ा था। इस डाइट की वजह से वो हाथ भी नहीं हिला पाती थी। वो अंदर से इतनी कमजोर हो गई थी। उन्होंने बताया कि सोरियाटिक गठिया हो गया था। इसके बाद वो एक रुमेटोलॉजिस्ट से मिलने गई, जिसने उसे स्टेरॉयड पर रखा।

वेट लॉस का तरीका नहीं था सही

किम ने वेट लॉस को लेकर कहा कि वजन कम करने के लिए मैं भूख से मर रही थी जो कि वास्तव में अनहेल्दी चीज कर रही थी। यह अच्छी बात नहीं हैं। उन्होंने दूसरों को ऐसा करने की सलाह नहीं दी। उन्होंने कहा कि मेरे पास एक पोषण विशेषज्ञ और ट्रेनर था। मैंने एक भूमिका के लिए वजन कम किया था।

Kim Kardashian reveals on 10 kg weight loss said Met Gala diet to fit into Marilyn Monroe dress gave her psoriatic arthritis NTP

किम ने खूबसूरत बने रहने के लिए कभी नहीं कराई सर्जरी

इसके साथ किम ने बताया कि उन्होंने कभी भी खूबसूरती बनाए रखने के लिए सर्जरी नहीं कराई है। वो जैसी हैं वैसे ही खुद को पसंद की है। किम हमेशा जवान रहना चाहती हैं, लेकिन किसी ऑपरेशन या सर्जरी से नहीं। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुझसे कहें कि आप इस बकवास चीज को खाएंगी और हमेशा छोटी रहेंगी तो शायद मैं वो भी कर लूं। लेकिन वास्तविक रूप में।

महत्वपूर्ण खबरे

Sariya aur branded cement ke taaja daam ; आप भी सोच रहे है अपने सपनों का घर बनाने की, तो फटाफट जानिए आज के सरिया और ब्रांडेड सीमेंट के ताजा दाम ?

Sone ke Bhav : सोने के भाव में तगड़ी गिरावट, चेक करें एक तोले का रेट Sone ke Bhav

Sone ke Bhav : सोने के भाव में तगड़ी गिरावट, चेक करें एक तोले का रेट Sone ke Bhav

Bold Web Series: ‘हेलो मिनी’ का तीसरा सीजन देख भूल जाएंगे बाबा निराला का ‘आश्रम’, कहानी से ज्यादा बोल्ड सीन की हो रही चर्चा

Bold Web Series: ‘हेलो मिनी’ का तीसरा सीजन देख भूल जाएंगे बाबा निराला का ‘आश्रम’, कहानी से ज्यादा बोल्ड सीन की हो रही चर्चा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular