Kia Carens की 7 सीटर कार सिर्फ 1 .5 लाख में लाए घर, फीचर्स में देती बड़ी SUV को टक्कर
Kia Carens : kia Motors की शानदार गाड़िया भारतीय बाजार में मौजूद है जिसे हमारे देश में बहुत ज्यादा जनता को पसंद आ रही है। Kia Carens कंपनी की सबसे शानदार 7 सीटर कार्स में से एक मानी जाती है. साथ ही ये कार मारुति सुजुकी एर्टीगा को भी सीधी टक्कर देने में सक्षम है। Kia Carens कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है जिससे आप इस कार को महज 1.5 लाख रुपए देकर अपने घर ले जा सकते है। Kia Carens कंपनी की ऐसी शानदार 7 सीटर कार के बारे में जिसे मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है।
Kia Carens की 7 सीटर कार सिर्फ 1 .5 लाख में लाए घर, फीचर्स में देती बड़ी SUV को टक्कर
Table of Contents
किआ कैरेंस फाइनेंस प्लान
Kia Carens प्रीमियम पेट्रोल को फाइनैंस कराने पर आपको ढाई लाख रुपए से ज्यादा ब्याज लग जाएगा Kia Carens प्रीमियम पेट्रोल की एक्स शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपए और ऑन-रोड कीमत 11,31,049 रुपए है। Kia Carens प्रीमियम को आप अगर डेढ़ लाख रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस कराते हैं तो फिर 10,31,049 रुपए लोन लेना होगा।
लोन की अवधि 5 साल तक की है और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर अगले 60 महीने तक के लिए आपको 21,403 रुपए ईएमआई, यानी मासिक किस्त देने होंगे। आप भी कोई बेहतरीन कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो किआ मोटर्स की ये शानदार कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।
Kia Carens की 7 सीटर कार सिर्फ 1 .5 लाख में लाए घर, फीचर्स में देती बड़ी SUV को टक्कर
किआ कैरेंस क्या है कीमत
Kia Carens एमपीवी की कीमत 10.20 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 18.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। दिल्ली में इसका बेस मॉडल Premium Petrol करीब 11.81 लाख रुपये ऑन रोड मिलने वाला है। ऐसे में अगर आप भी इस 7 सीटर को खरीदने की सोच रहे है। तो हम आपके लिए किआ कैरेंस का EMI Calculator लेकर आए है।
Kia Carens की 7 सीटर कार सिर्फ 1 .5 लाख में लाए घर, फीचर्स में देती बड़ी SUV को टक्कर
किआ कैरेंस इंजन और फीचर्स
Kia Carens में तीन इंजन ऑप्शनएक 1.5-लीटर पेट्रोल 115PS और 144Nm 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल 140PS और 242Nm और एक 1.5-लीटर डीजल मिलता है। इसकी फीचर्स लिस्ट काफी लंबी है। कार के टॉप वेरिएंट में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सीटें, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सिंगल-पैन सनरूफ मिलता है।
Kia Carens की 7 सीटर कार सिर्फ 1 .5 लाख में लाए घर, फीचर्स में देती बड़ी SUV को टक्कर