Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारKIA 7 Seater SUV: 1 लाख देकर लाएं घर, जाने फ़ीचर्स और...

KIA 7 Seater SUV: 1 लाख देकर लाएं घर, जाने फ़ीचर्स और EMI प्लान

KIA 7 Seater SUV

नई दिल्ली: भारत में छोटी कारों के मुकाबले अब बड़ी कारों की मांग बढ़ती जा रही है। लोग अब एसयूवी या 7 सीटर कार खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि इन कारों में ज्यादा पैसेंजर के साथ-साथ ज्यादा सामान रखने का स्पेस लोगों को मिलता है। यदि आप भी बड़ी फैमिली के हिसाब से कार खरीदना चाहते है तो KIA कि ये कार आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। KIA समय-समय पर एक से बढ़कर एक मॉडल भारतीय बाजार में पेश करते रहता है। कंपनी की टॉप सेलिंग एसयूवी की बात करें तो इसमें किया सेल्टोस और सोनेट जैसी जबरदस्त मॉडल शामिल है। यह गाड़ियां जॉइंट फैमिली के लिए सबसे बेस्ट है। इन गाड़ियों में 7 सीटर के साथ-साथ लग्जरी फीचर भी हैं।

also read
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular