Homeकृषि समाचारKharpatwar nashak Soyabean :सोयाबीन फसलों पर खरपतवार नियंत्रण के लिए करे कौनसी...

Kharpatwar nashak Soyabean :सोयाबीन फसलों पर खरपतवार नियंत्रण के लिए करे कौनसी दवाई का इस्तेमाल ,जानिए खरपतवार नाशको के नाम

Kharpatwar nashak Soyabean :सोयाबीन फसलों पर खरपतवार नियंत्रण के लिए करे कौनसी दवाई का इस्तेमाल ,जानिए खरपतवार नाशको के नाम खरीफ सीजन शुरू हो चुका है। खरीफ सीजन में सोयाबीन की खेती सबसे ज्यादा होती है। किसान बुवाई के कार्य से निपट चुके हैं। किसान सोयाबीन की बुवाई करने के बाद अब खरपतवार नियंत्रण में लग गए हैं।कई किसानों ने सोयाबीन की बुवाई के पहले खरपतवार नियंत्रण के लिए दवाइयों का इस्तेमाल किया वही कब कई किसान स्वयं की फसल 10 से 15 दिन की अवधि होने के पश्चात अब खरपतवार नियंत्रण के लिए दवाइयों का इस्तेमाल करने वाले हैं।

जानिए खरपतवार के बारे में (Know About Weed)

maxresdefault 21 3
Kharpatwar nashak Soyabean :सोयाबीन फसलों पर खरपतवार नियंत्रण के लिए करे कौनसी दवाई का इस्तेमाल ,जानिए खरपतवार नाशको के नाम

फसलों के साथ उगने वाले अवांछित पौधों को Kharpatwar nashak dawai ki jankari कहा जाता है, खरपतवार अपने आप खेत में उगते हैं एवं तेजी से बढ़ते हैं। जिसके कारण फसल को काफी नुकसान करते हैं। समय रहते यदि उनका नियंत्रण नहीं किया जाता है तो यह खेत के तमाम पोषक नष्ट कर देते हैं। रबी एवं खरीफ की फसल में अलग-अलग प्रकार के खरपतवार उगते हैं। प्रमुखत: खरपतवार दो प्रकार के होते हैं:–

यह भी पढ़िए – Sawan Somvar 2023 :19 साल बाद सावन में बन रहा अद्भुत सहयोग चमकेंगे इन 4 राशि वालो के भाग्य ,आज के दिन करे यह उपाय बरसेगी शिव की कृपा

सकरी पत्ती वाले खरपतवार (Narrow Leaf Weeds)

इस घास की प्रजाति के खरपतवारों की पत्तियां पतली व लंबी होती हैं। इन पत्तियों के अंदर समांतर धारियां पाई जाती हैं। ये एक बीज पत्री पौधे होते हैं जैसे सांवक (इकाईनोक्लोआ कोलोना), कोदों (इल्यूसिन इंडिका) आदि।

मोथा परिवार के खरपतवार (Weeds Of The Motha Family)

इस प्रकार के खरपतवारों की पत्तियां लंबी और तना तीन किनारों वाला व सख्त होता है। जड़ों में गांठे होती हैं, जो भोजन एकत्र करके नए पौधों को जन्म देने में मदद करता है- जैसे मोथा (साइपेरस रोटन्ड्स, साइपेरस) आदि।

खरपतवारनाशी दवाइयों के नाम (Name Of Herbicide)

maxresdefault 22 4
Kharpatwar nashak Soyabean :सोयाबीन फसलों पर खरपतवार नियंत्रण के लिए करे कौनसी दवाई का इस्तेमाल ,जानिए खरपतवार नाशको के नाम

2,4-Dichlorophenoxyacetic acid

इसे 2 4 डी नाम से भी जाना जाता है, जिसका पूरा नाम 2,4-Dichlorophenoxyacetic acid है। यह एक तरह का खरपतवार नाशक केमिकल है। जिसका उपयोग खेतो में उग जाने वाले खर पतवार को खत्म करने के लिए किया जाता है। इसका मुख्य प्रयोग चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है।

Pendhimethicon

इसका प्रयोग खेतों में घास को उगने से रोकने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग आप धान, गेहूं, मक्का, सरसो के अलावा किसी भी अन्य फसल में कर सकते हैं। इसका उपयोग घास वर्ग के फसल जैसे साग, बाजरा इत्यादि में ना करें क्योंकि यह सभी खुद एक प्रकार का घास होते है।

यह भी पढ़िए – Jio का 5G नेट चलाइये बेधड़क मात्र 61 रुपये में पुरे 84 दिनों तक ,रोज मिलेगा 2.5GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Kharpatwar nashak Soyabean :सोयाबीन फसलों पर खरपतवार नियंत्रण के लिए करे कौनसी दवाई का इस्तेमाल ,जानिए खरपतवार नाशको के नाम

Oxyflorfen

यह भी एक जाना माना खरपतवार नाशक है। इसका उपयोग मुख्यत: लहसुन और प्याज की खेती में खरपतवार को समाप्त करने के लिए किया जाता है।

Benthiocarb

खेतों की फसलों के बीच में अनचाहे घास के उग जाने पर आप बैंथीयोकार्ब का इस्तेमाल आसानी कर सकते है। यह एक काफी अच्छा खरपतवार नाशक है। इसका प्रयोग बहुत से किसान करते है।

Fenoxaporap Ethyl

यह एक जाना माना खरपतवार नाशक है। यह कुछ खास खरपतवार नाशक है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पर एक साथ खत्म कर सकते हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular