HomeTrendingKatrina Kaif: मालदीव में गर्ल्स गैंग के साथ मस्ती कर रहीं कटरीना...

Katrina Kaif: मालदीव में गर्ल्स गैंग के साथ मस्ती कर रहीं कटरीना कैफ, देवर ने साझा की दिलकश तस्वीर

अभिनेत्री कटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे चहेती अदाकाराओं में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया है। बता दें कि कैट ने अपने पति और अभिनेता विक्की कौशल के साथ मालदीव में अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान उनके कुछ करीबी दोस्त भी वहां मौजूद रहे। मालदीव से कैट फैंस के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा कर रही हैं। हाल ही में कटरीना ने एक और प्यारी सी तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने गर्ल्स गैंग के साथ मस्तीभरे पल गुजारती नजर आ रही हैं।

मुस्कान से जीता दिल
कटरीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। इसमें वह अपनी दो दोस्तों के साथ बैठी नजर आ रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि तीनों सहेलियां एक यॉट पर बैठी हैं। तस्वीर में कटरीना की मुस्कान फैंस का दिल जीत रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि कटरीना और उनकी दोनों दोस्तों ने व्हाइट कलर के आउटफिट पहने हुए हैं। तस्वीर में कटरीना के एक तरफ कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर नजर आ रही हैं।

फैंस ने लुटाया प्यार
इस तस्वीर में समुद्र का खूबसूरत नजारा कैद हो गया है। इस तस्वीर को साझा करते हुए कटरीना ने कैप्शन में लिखा है, ‘माय गर्ल्स।’ इसके साथ उन्होंने एक ब्लू हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया है। कैट की इस तस्वीर पर फैंस की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है?’
पसंद आई देवर-भाभी की जोड़ी
कटरीना कैफ के अलावा विकी कौशल के भाई यानी कटरीना के देवर सनी कौशल ने भी कैट के साथ एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ सनी ने लिखा है, ‘हैप्पी कटरीना वीक।’ इस तस्वीर पर काफी मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘देवर भाभी की बेस्ट जोड़ी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही फनी पिक्चर है।’

महत्वपूर्ण खबरे

Bold Web Series: हद से ज्यादा बोल्ड हैं इन ऐप्स की वेब सीरीज, भूलकर भी न देखें परिवार के साथ

ULLU HOT Web Series: पहले पार्ट ने तोड़े बोल्ड सीन्स के सारे रिकार्ड, अब आ रहा दूसरा पार्ट, देखें Video

Power Saving: अब बिजली के बिल का टेंशन होगा खत्म! मीटर के पास लगा दें ये सस्ता मशीन, फिर जमकर चलाएं AC

अन्वेषी जैन के Bo*ld Web Series सीन देखकर भड़के पापा, एक कॉल के बाद रो पड़ीं एक्ट्रेस

Bold Web Series: ‘हेलो मिनी’ का तीसरा सीजन देख भूल जाएंगे बाबा निराला का ‘आश्रम’, कहानी से ज्यादा बोल्ड सीन की हो रही चर्चा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular