Homeबॉलीवुड न्यूज़शादी से पहले 3 बार प्रेग्मेंट हो चुकी हे करीना कपूर

शादी से पहले 3 बार प्रेग्मेंट हो चुकी हे करीना कपूर

करीना कपूर खान वर्तमान में बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्री हैं. इसके आलावा ये एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी हमेशा सुर्ख़ियों में हैं. करीना ने साल 2012 में नवाब ऑफ़ पटौदी सैफ अली खान से शादी की थी. जिसके बाद वह दो बच्चों की माँ बन चुकी हैं. डॉक्टर नेने से शादी से पहले इन 4  मर्दों के साथ संबंध बना चुकी हैं माधुरी दीक्षित

सैफ से शादी से पहले करीना का नाम कई अभिनेताओं से जोड़ा जाता रहा हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम उन 3 एक्टर्स के बारे में जानेगे, जिन्होंने करीना संग इश्क लड़ाया हैं.

फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने के साथ ही करीना कपूर का नाम शादीशुदा एक्टर ऋतिक रोशन के साथ जुड़ा था. बताया जाता हैं कि दोनों ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ फिल्म के दौरान नजदीक आये थे. जिसके बाद उन्होंने मैं प्रेम कि दीवानी हूँ, यादें और मुझसे दोस्ती करोगी जैसी फिल्मों में साथ काम किया.

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जाता हैं कि राकेश रोशन बेटे ऋतिक रोशन और करीना के अफेयर कई खबरों से इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने दोनों को एक साथ साइन न करने की बात भी कह दी थी. इन 4 मर्दों के साथ संबंध बना चुकी हैं सारा अली खान… लेकिन अब हैं सिंगल

 

2) फरदीन खान

2 43

.करीना कपूर ने फिल्म फिदा में फरदीन खान के साथ काम किया था. जिसके बाद दोनों के अफेयर की ख़बरों ने खूब सुर्खियाँ बटोरी थी लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया.

 

3) शाहिद कपूर

kareena shahid breakup story 3

also read
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular