Homeब्रेकिंग न्यूज़क्या एक्स-गर्लफ्रेंड Kareena Kapoor के साथ फिल्मों में दिखेंगे Shahid Kapoor, एक्टर...

क्या एक्स-गर्लफ्रेंड Kareena Kapoor के साथ फिल्मों में दिखेंगे Shahid Kapoor, एक्टर ने दिया था ये जवाब!

Shahid Kapoor Kareena Kapoor Affair: ब्रेकअप के बाद एक बार जब शाहिद कपूर से पूछा गया कि वे कभी दोबारा करीना कपूर के साथ काम करेंगे ?

FOLLOW US: 

Shahid Kapoor Kareena Kapoor Break Up: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक समय सीरियस रिलेशन में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘जब वी मेट’ करीना कपूर ने शाहिद के कहने पर ही की थी. जी हां, खुद करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शाहिद ने उन्हें बताया था कि इस फिल्म में फीमेल करैक्टर को काफी वेटेज दिया गया है इसलिए उन्हें यह फिल्म करना चाहिए. बहरहाल, इसे भी एक इत्तेफाक ही कहा जाएगा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही शाहिद कपूर और करीना का ब्रेकअप हो गया था.

आपको बता दें कि शाहिद और करीना इससे पहले भी ‘फ़िदा’ और ‘चुपचुप के’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. हालांकि, यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी थीं. वहीं, फिल्म ‘जब वी मेट’ ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त परफॉर्म किया था. बहरहाल, ब्रेकअप के बाद एक बार जब शाहिद कपूर से पूछा गया कि वे कभी दोबारा करीना कपूर के साथ काम करेंगे ?

bfa7f17a1030200fd592f6b9573c6f571658461546 original

इस सवाल के जवाब में शाहिद ने ने कहा कि, ‘बतौर एक्टर यदि मेरे प्रोड्यूसर मुझे गाय और भैंस से रोमांस करने के लिए कहेंगे तो मैं वो भी करूंगा क्योंकि बतौर एक्टर यही मेरा काम है’. आपको बता दें कि फिल्म ‘कबीर सिंह’ शाहिद के करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई है.

 

51c30a0cdbec40cca908110b9fa02ff31658461560 original

वहीं, हाल ही में एक्टर की फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) भी रिलीज हुई है हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वैसा परफॉर्म नहीं कर सकी जैसी इससे उम्मीद थी. वहीं, बात करें करीना कपूर खान की तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) में नज़र आएंगी.

महत्वपूर्ण खबरे

Web Series actress : वेब सीरीज में बोल्ड सीन देकर इन अभिनेत्रियों ने मचाया तहलका, बवाल

PMKSN: किसानों का 12वीं किस्त का भी इंतजार खत्म! इस तारीख को खाते में आएगा पैसा, जानिए डिटेल

इंदौर मंडी भाव – MpMandiBhav

PM Kisan Yojana e-KYC: 12वीं किस्त का लाभ लेने के लिए ये काम जरूर करवा लें, वरना अटक सकते हैं पैसे PM Kisan Yojana e-KYC

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actor Wedding: तारक मेहता के शो मे काम करने वाली एक्टर ने की दूसरी शादी, देखे विडियो

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular