HomeTrendingKareena Kapoor Khan: मीडिया में जमकर हुई चर्चा करीना कपूर शादी के...

Kareena Kapoor Khan: मीडिया में जमकर हुई चर्चा करीना कपूर शादी के पहले कई हीरो के साथ सम्बन्ध बनाते हुए पकड़ी गई देखे पूरी न्यूज़

Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान वर्तमान में बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्री हैं.

इसके आलावा ये एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी हमेशा सुर्ख़ियों में हैं. करीना ने साल 2012 में नवाब ऑफ़ पटौदी सैफ अली खान से शादी की थी. जिसके बाद वह दो बच्चों की माँ बन चुकी हैं. डॉक्टर नेने से शादी से पहले इन 4 मर्दों के साथ संबंध बना चुकी हैं माधुरी दीक्षित

सैफ से शादी से पहले करीना का नाम कई अभिनेताओं से जोड़ा जाता रहा हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम उन 3 एक्टर्स के बारे में जानेगे, जिन्होंने करीना संग इश्क लड़ाया हैं.

1) ऋतिक रोशन

फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने के साथ ही करीना  का नाम शादीशुदा एक्टर ऋतिक रोशन के साथ जुड़ा था.

बताया जाता हैं कि दोनों ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ फिल्म के दौरान नजदीक आये थे. जिसके बाद उन्होंने मैं प्रेम कि दीवानी हूँ, यादें और मुझसे दोस्ती करोगी जैसी फिल्मों में साथ काम किया.

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जाता हैं कि राकेश रोशन बेटे ऋतिक रोशन और करीना के अफेयर कई खबरों से इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने दोनों को एक साथ साइन न करने की बात भी कह दी थी. इन 4 मर्दों के साथ संबंध बना चुकी हैं सारा अली खान… लेकिन अब हैं सिंगल

2) फरदीन खान

करीना कपूर ने फिल्म फिदा में फरदीन खान के साथ काम किया था. जिसके बाद दोनों के अफेयर की ख़बरों ने खूब सुर्खियाँ बटोरी थी लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया.

3) शाहिद कपूर

फरदीन से अलग होने के बाद करीना कि लाइफ में शाहिद कपूर की एंट्री हुई थी और करीना ने इस😊 रिलेशनशिप को स्वीकार भी किया था. करीना ने एक बार खुद इंटरव्यू में बताया था कि वह शाहिद के प्यार में पागल थी लेकिन वह उन्हें भाव नहीं देते थे.

एक्ट्रेस लगातार उन्हें मैसेज और कॉल किया करती थी लेकिन जवाब नहीं मिलता था. कपड़ो की तरह लड़के बदलती हैं सुष्मिता सेन… ललित मोदी से पहले इन 11 मर्दों से बनाये संबध

करीना ने ये भी बताया था कि उन्होंने शाहिद को स्टॉक तक करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद आखिरकार शाहिद राजी हो गए थे. इसके बाद दोनों का अफेयर 5 सालों तक चला था. यहाँ तक कि दोनों का एक एमएमएस भी लीक हुआ था. जिसमे दोनों लिप-किस करते हुए नजर आये थे.

also read

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के दाम हो गए अपडेट, यहां चेक करें तेल का लेटेस्ट रेट

Sone ke Bhav : सोने के भाव में तगड़ी गिरावट, चेक करें एक तोले का रेट Sone ke Bhav

Sariya cement Rate Today:सरिया सीमेंट के भाव धड़ से गिर गए जानिए आज के ताजा भा

Wednesday Ka Rashifal:आज इन राशि वाले लोगोका बदलने वाला हे भविष्य

MX Player Bold web Series सबसे ज्यादा देखी जाने वाली है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular