ब्रेकिंग न्यूज़

कपास का भाव | Kapas ka bhav इस मंडी ने तोड़े नरमा भाव के रिकॉर्ड, 12600 रु. प्रति क्विंटल बिका नरमा जाने आज का भाव

पिछले कुछ सप्ताह से नरमा कपास के दामों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. नरमा के भाव मंडी में हर दिन पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नये रिकॉर्ड बना रहा है. इस सप्ताह तो नरमा के भाव सरसों और रायडा से भी आगे निकल गया. मध्यप्रदेश के आष्टा में गेहूं का भाव 5 हजार सात सो रुपए प्रति क्विंटल के भाव से भी आगे निकल गया है. इससे किसानों को काफी फायदा हो रहा है.

महाराष्ट्र की कृषि उपज मंडी में इन दिनों नरमा कपास की जोरदार आवक हो रही है। सोमवार को भी बड़ी संख्या में किसान उपज लेकर मंडी पहुंचे। सिंदी की कृषि उपज मंडी में नरमा 13 हजार 335 रूपये तक बिकी। नई नरमा की उपज के दाम अच्छे मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई।

 

 

जिस तरह से मंडी खुलते ही नरमा का भाव वर्तमान समय में सभी रिकार्ड को तोडकर नए रिकॉर्ड बना रहा है, इसके कारण व्यापारी तथा किसान दोनों हैरान है . देश में नरमा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5515 रूपये प्रति क्विंटल है जबकि अभी खुले बाजार में इसकी कीमत 3 गुना तक बढ़ गई है . नरमा 11,000 रूपये से भी ज्यादा भाव किसानों को मिल रहा है .

 

प्रमुख कपास मंडिया भाव / क्विंटल रुपये मे
हरियाणा की रोहतक मंडी 9630/-
कपास के भाव एलेनाबाद 9660/-
कपास मंडी भाव जामनगर 11960/-
कपास का भाव भावनगर 11950/-
फतेहाबाद – हरियाणा 9670/-
कपास मंडी भाव आंध्रप्रदेश 10100 के आस-पास
कपास का भाव हिसार मंडी 9650/-
कपास बाजार भाव महाराष्ट्र 12600/-
कपास का भाव गोंडल मंडी 12000/-
कपास भाव गुजरात अमरेली 12010/-
कपास का भाव भेसान मंडी 11950/-
हरियाणा की मेहम कपास मंडी 9600/-
आदमपुर कपास 9650/-
रतिया मध्यम कपास 9680/-
कपास मंडी भाव राजकोट 12000/-
कपास का भाव धोराजी मंडी 11920/-
महुवा – स्टेशन रोड गुजरात मंडी भाव 12040/-
हरियाणा की सिरसा मंडी – मध्यम कपास 9640/-

 

kapas ka bhav | कपास का भाव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button