Kanya Shree Plus Yojana: लड़कियों पर सरकार मेहरबान, अब पढाई के लिए सरकार देगी 25000 रूपये, जानें डिटेल
नई दिल्ली: Kanya Shree Plus Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से आमजनों की भलाई के लिए अलग-अलग तरीके की योजनाएं चलाई जाती हैं। ऐसे राज्य सरकारें भी अपने प्रदेश में कई तरीके योजनाएं चलाते हैं जिससे आमजनों की आर्थिक रूप से मदद की जा सके। ऐसे ही पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से बेटियों की मदद के लिए कन्याश्री प्लस योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत बेटियों को शिक्षित करने के लिए 25,000 रुपए तक का स्कॉलरशिप दी जाती है।
आपको बता दें कि कन्याश्री प्लस योजना 2013 में शुरू की गई थी। वहीं राज्य सरकार ने बेटियों या किशोरियों को और सशक्त बनाने के लिए राज्य के सभी जिलों में हर महीने कन्याश्री प्लस योजना से जुड़ी गतिविधियों को आयोजित करने का निर्णय लिया है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस योजना का मकसद लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना, शिक्षा के स्तर में सुधार, भ्रुण हत्या को रोकना, बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने और महिला सशक्तिकरण करना है। जाहिर है कि इससे बेटियों की शिक्षा में सुधार आएगा और उन्हें ज्यादा पढाई करने के लिए आर्थिक मदद भी मिलेगी।
कौन ले सकता है योजना का लाभ:
इस योजना के जरिए उन लड़कियों को लाभ दिया जाता है जो कमजोर और गरीब परिवार से हैं। इस योजना के तहत 13 से 18 साल की उम्र की लड़कियों को 1000 रूपये से लेकर 25000 रूपये की धनराशि मदद के रूप में दी जाती है।
जरूरी दस्तावेज:
इस योजना के तहत लाभ उठाने के लिए लड़कियों को अपना निवास प्रमाण पत्र, स्कूल के सभी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक की डिटेल देनी होगी।
ऐसे करें आवेदन:
इस योजना में आवेदन स्कूल में ही होता है। आपको स्कूल से ही एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें मांगी गई सारी जानकारी भरकर हेड मास्टर ऑफिस में जमा करना होगा। इसके बाद इस फॉर्म को कन्या श्री प्रकल्प योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।