कम खर्च में सपनो का महल सजाने का सुनाहरा मौका, औंधे मुँह गिरा सरिया सीमेंट का भाव, देखिए आज के ताजा रेट अभी लगातार कुछ महीनों से कंस्ट्रक्शन मैटेरियल के मूल्यों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है अगर आपने अपने घर बनाने के काम को बहुत दिनों से रोक रखा है और बढ़े हुए दामों के कारण आप शुरुआत नहीं कर पा रहे थे तो यह सही एवं सुनहरा मौका है।
Table of Contents
कम खर्च में सपनो का महल सजाने का सुनाहरा मौका
आपकी जानकारी के लिए बता दे की घर मकान में इस्तेमाल होने वाली चीजें अभी सामान्य स्थिति पर बनी हुई है. ऐसे में अगर आप इस समय घर बनाने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर समय है. वहीं अभी सरिया के रेट की बात करें तो सरिया का रेट 65,000 प्रति टन के लगभग चल रहा है. वहीं सरकार सरियों पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी अलग से लेती है यदि हम सीमेंट के रेट की बात करें तो सभी कंपनियों के सीमेंट का रेट 450 रूपये प्रति बोरी के नीचे ही चल रहे है।