ब्रेकिंग न्यूज़

काजोल समझ कर दिया था प्रपोज, पहली नजर में ही इनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए थे महाराष्ट्र के डिप्टी CM

Devendra Fadnavis Birthday: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम (उप मुख्यमंत्री) देवेन्द्र फडणवीस 52 साल के हो गए हैं। 22 जुलाई, 1970 को नागपुर में पैदा हुए फडणवीस का पूरा नाम देवेंद्र गंगाधरराव फडणवीस है। वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। उनकी शादी सिंगर और एक्ट्रेस अमृता रानाडे से हुई है। अमृता भी नागपुर की ही रहने वाली हैं। आखिर कैसे हुई इनकी पहली मुलाकात और किस तरह शादी तक पहुंची बात। आइए जानते हैं दोनों की लव स्टोरी। काजोल समझ अमृता को किया था प्रपोज..

devendra fadnavis wife amruta

देवेंद्र फड़णवीस ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरी वाइफ बिल्कुल एक्ट्रेस काजोल की तरह लगती है। अमृता को पहली बार देखते ही मैंने उनसे शादी करने का फैसला कर लिया था।

amruta ranade
devendra fadnavis with amruta

दोस्त शैलेष जोगलेकर के घर पर देवेंद्र और अमृता ने करीब एक घंटे तक बैठकर बातचीत की। इसी मुलाकात में दोनों ने शादी का फैसला कर लिया था। इस मुलकात में देवेंद्र ने अमृता से कहा था कि तुम बिल्कुल काजोल लगती हो। काजोल मेरी फेवरेट एक्ट्रेस है।

devendra fadnavis wife pic

बता दें कि दोनों ने दिसंबर, 2005 में शादी कर ली। अमृता की शादी नागपुर के बॉटनिकल गार्डन में हुई थी। दोनों ने अपनी शादी में नागपुर में रहने वाले गरीब लोगों को इनवाइट किया था। शादी में नागपुर की झोपड़पट्टियों के 500-600 लोग पहुंचे थे।

devendra fadnavis wife

अमृता और देवेंद्र की एक बेटी है, जिसका नाम दिविजा है। फडणवीस की पत्नी अमृता एक्सिस बैंक में वाइस प्रेसीडेंट  (ट्रांजेक्शन बैंकिंग डिपार्टमेंट) हैं। इसके साथ ही वो क्लासिकल सिंगर भी हैं।

devendra fadnavis wife amruta pics

अमृता फडणवीस प्रकाश झा की फिल्म ‘जय गंगाजल’ के गाने ‘सब धन माटी’ में बतौर प्ले बैक सिंगर काम किया है। वहीं 2020 में अमृता फडणवीस ने एसिड अटैक सर्वाइवर के लिए ‘अलग मेरा ये रंग है’ सॉन्ग गाया तब भी लोगों ने इस गाने को खूब पसंद किया।

devendra fadnavis wife picture

अमृता फडणवीस ने बीजेपी नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बायोपिक संघर्ष यात्रा के लिए भी गाना गाया है। अमृता का पहला म्यूजिक वीडियो ‘फिर से’ है, जिसे अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया था। एक दिन में इसे 7 लाख से ज्यादा व्यू मिले थे।

amruta ranade pics

अमृता फडणवीस मई, 2022 में 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर रैम्प वॉक कर चुकी हैं। इस दौरान वो स्ट्रैपलेस गाउन में बेहद गॉर्जियस लगी थीं। इस दौरान अमृता फ्लोर लेंथ गाउन के साथ बोल्ड मेकअप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

महत्वपूर्ण खबरे

PMKSN: किसानों का 12वीं किस्त का भी इंतजार खत्म! इस तारीख को खाते में आएगा पैसा, जानिए डिटेल

करियर राशिफल 24 जून : कर्क को JOB में मिलेगी अतिरिक्त जिम्मेदारी, मीन को जोखिम उठाने से होगा मुनाफा

Old Coin : पुराने ऐतिहासिक सिक्के बदल सकते हैं आपकी किस्मत, कमाएं सिर्फ 2 रुपये में कमाए लाखों

ICC ODI Rankings: एक हफ्ते बाद ही बुमराह ने गंवाया नंबर-1 का ताज, टॉप-10 ऑलराउंडर्स में पांड्या की एंट्री

PM Kisan: किसानों की खुशी का नहीं ठिकाना, सरकार अब हर महीना देगी 3,000 रुपये, जल्द कराएं यह काम

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button