Homeबिजनेसआप बनना चाहते हो MR तो 17 अगस्त को आये यहाँ ,...

आप बनना चाहते हो MR तो 17 अगस्त को आये यहाँ , प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब का शानदार मौका जाने डिटेल्स 

Job Alert आप बनना चाहते हो MR तो 17 अगस्त को आये यहाँ , प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब का शानदार मौका जाने डिटेल्स जी हाँ हम आपको बताने जा रहे है MR की नौकरी के बारे मेडिसीन के क्षेत्र में रोजगार की तलाश करने वाले बिहार के दरभंगा जिला के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर मिल रहा है, क्योकि 17 अगस्त को श्रम संसाधन विभाग के जिला कार्यालय में नियोजन कैंप लगने वाला है  और इसमें मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के पद पर पुरुष अभ्यर्थियों की बहाली होगी और इसके साथ अच्छी सैलरी के साथ गृह जिला के साथ गृह प्रखंड में भी जॉब लोकेशन में काम करने का मौका मिलेगा।

आप बनना चाहते हो MR तो 17 अगस्त को आये यहाँ , प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब का शानदार मौका जाने डिटेल्स 
आप बनना चाहते हो MR तो 17 अगस्त को आये यहाँ , प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब का शानदार मौका जाने डिटेल्स

Table of Contents

यह भी पड़े :-New TATA NANO फिर से सड़को पे दौड़ती नजर आएगी टाटा नैनो की कार, अब दिखाई देगी नए अवतार मे धांसू रेंज और स्मार्ट फीचर्स के साथ सभी करो की करेगी छुट्टी 

इस जगह जाना होगा

आपको बता दें की जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 17 अगस्त को आईटीआई रामनगर के पास संयुक्त श्रम भवन लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में यह प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा और यही पर दुर्वासा आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा|

जाने कितनी होगी सैलरी

जी हाँ इस जॉब कैंप में 80 रिक्तियों पर साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा। जिसमे अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 22 से 45 वर्ष निर्धारित की गयी है, और हम आपको बता दें की इसमें 10+2 तथा ग्रेजुएशन उत्तीर्ण सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों को ही जॉब दी जाएगी। चयन के उपरान्त अभियर्थियों को प्रतिमाह 9500 रुपए से लेकर से 24500 रुपए दिए जायेंगें और उन्होंने बताया कि नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को गृह जिला एवं गृह प्रखंड में ही नौकरी उपलब्ध करवाई जाएगी|

यह भी पड़े :-Comedi Sho भाभी जी है घर पर में अम्मा जी का असली अवतार देख के आखो पे भरोसा नहीं होगा 

आप बनना चाहते हो MR तो 17 अगस्त को आये यहाँ , प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब का शानदार मौका जाने डिटेल्स 

इन उपयोगी कागजात को लाना होगा

जी हाँ हम आपको बताने जा रहे है की MR की जॉब के लिए कुछ जरुरी कागजात लाना बहियत जरुरी है  उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है और इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS पोर्टल www.ncs.gov.in पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं इसके बाद उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते है और आपको बता दें की इस जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है|

आप बनना चाहते हो MR तो 17 अगस्त को आये यहाँ , प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब का शानदार मौका जाने डिटेल्स 
आप बनना चाहते हो MR तो 17 अगस्त को आये यहाँ , प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब का शानदार मौका जाने डिटेल्स
यह भी पड़े :-बॉलिवूड सिनेमा करायला अल्लू अर्जुन ‘हो’ म्हणाला, पण सांगितली एक अडचण Smart News:- साऊथ सुपरस्टार  (Allu Arjun)
आप बनना चाहते हो MR तो 17 अगस्त को आये यहाँ , प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब का शानदार मौका जाने डिटेल्स 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular