Homeमध्यप्रदेश मंडी भावJNU में ब्राम्हण विरोधी नारे, तो भड़क गई शर्लिन चोपड़ा, दे दिया...

JNU में ब्राम्हण विरोधी नारे, तो भड़क गई शर्लिन चोपड़ा, दे दिया बड़ा बयान

JNU :जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (JNU) अक्सर किसी ना किसी वजह से विवादों का हिस्सा बनी रहती है। अब हाल ही में यूनिवर्सिटी (JNU) के कैंपस की दीवारों पर ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे लिखे मिले हैं।‘स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज- II’ की दीवीरों पर लाल रंग से ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो; ब्राह्मणों-बनियों हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं, तुम्हें बख्शा नहीं जाएगा; शाखा लौट जाओ… जैसी धमकियां लिखी गई हैं।

JNU में ब्राम्हण विरोधी नारे, तो भड़क गई शर्लिन चोपड़ा, दे दिया बड़ा बयान
JNU में ब्राम्हण विरोधी नारे, तो भड़क गई शर्लिन चोपड़ा, दे दिया बड़ा बयान

अब जेएनयू (JNU) के दीवारों की यह फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रही है। देश भर से इस मामले पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए JNU प्रशासन ने इस पर संज्ञान ले लिया है। वहीं एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने केंद्र सरकार से शख्त कार्यवाही की मांग की है।

शर्लिन चोपड़ा का ट्वीट

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘क्या आज़ाद भारत के लिए ब्राह्मणों ने अपना ख़ून नहीं बहाया? क्या मंगल पांडे, कैप्टन मनोज पांडे, वीर सावरकर, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई ब्राह्मण नहीं थे? JNU में भारत के टुकड़े करने की जो सोच पनपती रही है, उसके ख़िलाफ़ केंद्रीय सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।’ इसी के साथ अभिनेत्री ने एक और ट्वीट किया, जिसमें वह लिखती हैं कि ‘भारत किसी की जागीर नहीं है। भारत हम सब का है। ब्राह्मणों का भी।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular