नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी जियो ने बेहद कम समय में ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ बना ली है। कंपनी ने पहले 1 साल तक लोगों को मुफ्त डाटा और कॉलिंग की सुविधा दी। इसके बाद आकर्षक प्लान लॉन्च कर कंपनी ने ग्राहकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी है। आज हर दूसरे व्यक्ति के पास जियो का सिम कार्ड है। अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर के मुकाबले जियो रेस में काफी आगे है। इसके पीछे का कारण सस्ते प्लान और बेहतर कस्टमर सपोर्ट है। इस बीच जियो ने 1 साल की वैलिडिटी वाला एक खास प्लान ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। ये प्लान मार्केट में सबसे सस्ता और किफायती बताया जा रहा है।
बता दें हाल ही में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी को जियो का चेयरमैन बनाया है। चेयरमैन बनते ही आकाश अंबानी ने जियो यूजर के लिए एक खास रिचार्ज प्लान पेश किया है। नया रिचार्ज प्लान 1 साल की वैधता के साथ आता है। आइए जानते हैं क्या है इस प्लान की खासियत-
जियो का 899 वाला प्लान
जियो के 899 रूपये के प्लान को देखें तो ये अन्य ऑपरेटर के मुकाबले बेहद सस्ता रिचार्ज प्लान है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को पूरे साल की वैलिडिटी दी जा रही है जिसमें हर महीने 2GB डाटा और साथ में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, sms की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इस प्लान में जियो कंपनी अपने कस्टमर को JIO सिनेमा, JIO सिक्योरिटी और JIO टीवी का सब्सक्रिप्शन दे रही है।
ऐसे करें नए प्लान को रिचार्ज
– सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर MYJIO ऐप को डाउनलोड करें।
– खुद को रजिस्टर करने के बाद रिचार्ज ऑप्शन को चुने।
– JIO के किसी भी प्लान या 899, जो आप चाहे उसे चुने और रिचार्ज बटन पर क्लिक कर दें।
-इस तरह आप आसानी से घर बैठे JIO के नए प्लान को ले पाएंगे।
महत्वपूर्ण खबरे’
HF Deluxe Self गाड़ी अब ख़रीदे सिर्फ 80 हजार में
Kartik Aryan: स्टाइलिश और कूल दिखने की है हसरत तो कार्तिक आर्यन की इन लुक्स से लें फैशन टिप्स