HomeTrendingबिजनेसमैन मुकेश अंबानी: चेयरमैन बनते ही आकाश अंबानी ने जियो यूजर के...

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी: चेयरमैन बनते ही आकाश अंबानी ने जियो यूजर के लिए एक खास रिचार्ज प्लान पेश किया है।

नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी जियो ने बेहद कम समय में ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ बना ली है। कंपनी ने पहले 1 साल तक लोगों को मुफ्त डाटा और कॉलिंग की सुविधा दी। इसके बाद आकर्षक प्लान लॉन्च कर कंपनी ने ग्राहकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी है। आज हर दूसरे व्यक्ति के पास जियो का सिम कार्ड है। अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर के मुकाबले जियो रेस में काफी आगे है। इसके पीछे का कारण सस्ते प्लान और बेहतर कस्टमर सपोर्ट है। इस बीच जियो ने 1 साल की वैलिडिटी वाला एक खास प्लान ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। ये प्लान मार्केट में सबसे सस्ता और किफायती बताया जा रहा है।

बता दें हाल ही में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी को जियो का चेयरमैन बनाया है। चेयरमैन बनते ही आकाश अंबानी ने जियो यूजर के लिए एक खास रिचार्ज प्लान पेश किया है। नया रिचार्ज प्लान 1 साल की वैधता के साथ आता है। आइए जानते हैं क्या है इस प्लान की खासियत-

जियो का 899 वाला प्लान

जियो के 899 रूपये के प्लान को देखें तो ये अन्य ऑपरेटर के मुकाबले बेहद सस्ता रिचार्ज प्लान है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को पूरे साल की वैलिडिटी दी जा रही है जिसमें हर महीने 2GB डाटा और साथ में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, sms की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इस प्लान में जियो कंपनी अपने कस्टमर को JIO सिनेमा, JIO सिक्योरिटी और JIO टीवी का सब्सक्रिप्शन दे रही है।

ऐसे करें नए प्लान को रिचार्ज

– सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर MYJIO ऐप को डाउनलोड करें।
– खुद को रजिस्टर करने के बाद रिचार्ज ऑप्शन को चुने।
– JIO के किसी भी प्लान या 899, जो आप चाहे उसे चुने और रिचार्ज बटन पर क्लिक कर दें।
-इस तरह आप आसानी से घर बैठे JIO के नए प्लान को ले पाएंगे।

 

महत्वपूर्ण खबरे’

Photo: इस खास दोस्त से लंबे समय बाद मिले रोहित शर्मा, भज्जी ने युवराज को ‘गैस किंग’ कहकर उड़ाया मजाक

ICC ODI Rankings: एक हफ्ते बाद ही बुमराह ने गंवाया नंबर-1 का ताज, टॉप-10 ऑलराउंडर्स में पांड्या की एंट्री

HF Deluxe Self गाड़ी अब ख़रीदे सिर्फ 80 हजार में

Kartik Aryan: स्टाइलिश और कूल दिखने की है हसरत तो कार्तिक आर्यन की इन लुक्स से लें फैशन टिप्स

HDFC, ICICI और Axis बैंक ने लिया ये बड़ा फैसला

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular