Jia Shankar Big Boss जिया शंकर की हुई बिग बॉस से छुट्टी, बिग बॉस को मिले गए टॉप फाइव के कंटेस्टेंट, जाने कब है फिनालय, आज से ठीक 53 दिन पहले बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत की गई थी। आप को बता द की जिसमें 13 सदस्यों ने बिग बॉस के घर मे रहने का निर्णय लिया था। आप को बता दे की बिग बॉस ओटीटी को आज 54वा दिन हो गए है और बिग बॉस को उसके टॉप फाइव कंटेस्टेंट भी मिल गए हैं। आप के जानकारी के लिए बता दे की जिसमें से एक किसी को बिग बॉस की ट्रॉफी दी जाएगी।
जिसमे के कई लोगों को रिश्तों की अहिमीयत पता चलेगी और कई लोगों को बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। आप को बता दे को बिग बॉस की शुरुआत से लेकर अभी तक का 10 से 12 पेज का एक कैलेंडर बनाया और कैलेंडर के लास्ट पेज पर एक स्टीकर लगाया। बिग बॉस ने सभी की यादें ताजा की शुरू से लेकर अभी तक की। उसके बाद किसी एक सदस्य को आकर उस स्टीकर को हटाकर एलिमिनेटेड कंटेंस्टेंट का चेहरा देखने के लिए कहा था।
Jia Shankar Big Boss जिया शंकर की हुई बिग बॉस से छुट्टी, बिग बॉस को मिले गए टॉप फाइव के कंटेस्टेंट, जाने कब है फिनालय
आप को बता की बिग बॉस मे अभिषेक ने वह स्टीकर हटाया तो उस पर जिया शंकर की फोटो थी इसीलिए अब जिया शंकर कम वोटों के कारण बिग बॉस के घर से बाहर होती हैं। आपको बता दें कि जिया शंकर बिग बॉस के टॉप 6 फाइनलिस्ट में से है। इसी के साथ टॉप 5 लोगों में से जो अभी भी घर के अंदर है और जिनकी फाइनल में जगह निश्चित हो चुकी है उनका नाम एलविश यादव, मनीषा रानी, पूजा, बेबिका और अभिषेक मल्हान है।
क्या आप जानते हो की आखिर कब होगा है बिग बॉस का फ़ाइनल, आप को बता दे की बिग बॉस आज से 53 दिन पहले शुरू हुआ था मतलब 17 जून को शुरू हुआ था जिसमें 13 कंटेस्टेंट में भाग लिया और जिसमें से आप टॉप 5 बजे हैं और कुछ ही दिन में बिग बॉस ओटीटी का विनर घोषित किया जाएगा। बिग बॉस ओटीटी का फिनालय सोमवार के दिन दिनांक 14 अगस्त को है। इस बिग बॉस मे सभी को कुछ न कुछ सीखने को मिल है।
यह भी पढे:- Urfi Javed के फैशन को लेकर किया ऊर्फी को ट्रोल, ट्विटर पे दिया मुहतोड़ जवाब, ऊर्फी के अतरंगी फैशन
Jia Shankar Big Boss जिया शंकर की हुई बिग बॉस से छुट्टी, बिग बॉस को मिले गए टॉप फाइव के कंटेस्टेंट, जाने कब है फिनालय