HomeToday Mandi BhavJeera Mandi Bhav: सोने के भाव को पार कर रहा है जीरे...

Jeera Mandi Bhav: सोने के भाव को पार कर रहा है जीरे का भाव, 60 हजार रूपये कुन्तल चल रहा जीरे का भाव देखे पूरी जानकारी

Jeera Mandi Bhav: सोने के भाव को पार कर रहा है जीरे का भाव, 60 हजार रूपये कुन्तल चल रहा जीरे का भाव देखे पूरी जानकारी राजस्थान के नागौर जिले की मेड़ता कृषि उपज मंडी में जीरे के भाव ने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है। यहां जीरे का भाव 59 हजार रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है। पिछले दो हफ्ते में जीरे के भाव में 14 हजार रुपये प्रति क्विंटल का उछाल आ चुका है। जानकार बता रहे हैं कि जल्दी ही भाव 60 हजार रुपये प्रति क्विंटल को पार कर जाएगा। इस लिहाज से देखें तो जीरे का भाव सोने के भाव के करीब पहुंच गया है। 24 कैरेट सोने का भाव फिलहाल 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा है। हालांकि, सोने से जीरे की तुलना नहीं हो सकती है। यह तुलना सिर्फ सिंबॉलिक है।

भारत से जीरे का आयात कर रहा चीन 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जीरा किसानों के हितों के लिए काम कर रहे जोधपुर स्थित दक्षिण एशिया जैव प्रौद्योगिकी केंद्र के संस्थापक निदेशक भगीरथ चौधरी ने रूरल वॉयस को बताया, “अंतरराष्ट्रीय मांग का असर जीरे के घरेलू भाव पर साफ दिख रहा है। चीन बड़ी मात्रा में भारत से जीरे का आयात कर रहा है। मौजूदा समय में बाजार में जो उछाल दर्ज किया जा रहा है वह ट्रेडर्स और स्टॉकिस्टों की वजह से है। किसानों ने तो पहले ही अपनी फसल बेच दी है। कुछ किसानों के पास ही स्टॉक पड़ा है जिसे अब वे निकाल रहे हैं। भाव में मौजूदा तेजी का फायदा मुख्य रूप से ट्रेडर्स और स्टॉकिस्ट उठा रहे हैं।

59 हजार रु क्विंटल हुआ जीरा का भाव 

image 269
Jeera Mandi Bhav: सोने के भाव को पार कर रहा है जीरे का भाव, 60 हजार रूपये कुन्तल चल रहा जीरे का भाव देखे पूरी जानकारी

भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ मसालों की खेती भी होती है इससे पहले जब मंडियों में नई फसल की आवक शुरू हुई थी तो 10 अप्रैल को मेड़ता मंडी में जीरा ने 50 हजार रुपये प्रति क्विंटल का रिकॉर्ड बनाया था। भाव में दोबारा तेजी 8 जून से शुरू हुई है। 8 जून को मेड़ता मंडी में भाव 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 45 हजार से 51 हजार रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। पांच दिन बाद 13 जून को भाव 4 हजार रुपये की वृद्धि के साथ 55 हजार रुपये और 20 जून को 56 हजार रुपये पर पहुंच गया। 21 जून को जीरे ने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 59 हजार रुपये प्रति क्विंटल का नया रिकॉर्ड बना डाला।

ये भी पढ़िए-DAP Urea New Rate 2023 :खरीफ सीजन में किसानो की हुई बल्ले-बल्ले DAPऔर Urea के दामों में भंयकर गिरावट ,देखे आज के ताज़ा रेट

भारत जीरा उत्पादन में विश्व में पहले नंबर पर

आपकी जानकरी के लिए बता दे की भारत जीरा उत्पादन में विश्व में पहले नंबर पर है। देश में गुजरात और राजस्थान में ही इसका सबसे ज्यादा उत्पादन होता है। 2022-23 में देश में जीरा उत्पादन घटकर 7 लाख टन रहने का अनुमान है जो 2021-22 में 7.25 लाख टन रहा था। 2020-21 में 7.95 लाख टन और 2019-20 में 9.12 लाख टन जीरे का उत्पादन देश में हुआ था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular