Homeब्रेकिंग न्यूज़ Jaypur News गुर्जर मोहल्ले को सादात मौहल्ला बना दिया, सचिवालय मे हुआ  महा...

 Jaypur News गुर्जर मोहल्ले को सादात मौहल्ला बना दिया, सचिवालय मे हुआ  महा घेराव, जाने इस दौरान कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौड़ ने कहा

Jaypur News  गुर्जर मोहल्ले को सादात मौहल्ला बना दिया, सचिवालय मे हुआ  महा घेराव, जाने इस दौरान कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, जी हाँ हम आपको बताने जा रहे है जयपुर के सचिवयालय में किये गए महा घेराव के बारे में ,बताया जा रहा है की राजस्थान में बीजेपी ने ‘नहीं सहेगा राजस्थान अभियान’ के तहत राजधानी जयपुर में सचिवालय का महा घेराव किया। कहा जा रहा है की राजस्तान में भाजपा का सबसे बड़ा प्रदर्शन था। वही यदि हम बात करे तो इस दौरान कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि – अशोक गहलोत साहब की सरकार जिसे हमारे नड्डा जी ‘गहलूट’ की सरकार कहते है। उनके कान में कि भी अपराध के लिए जूं तक नहीं रेंगता।

 Jaypur News गुर्जर मोहल्ले को सादात मौहल्ला बना दिया, सचिवालय मे हुआ  महा घेराव, जाने इस दौरान कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौड़ ने कहा
Jaypur News गुर्जर मोहल्ले को सादात मौहल्ला बना दिया, सचिवालय मे हुआ  महा घेराव, जाने इस दौरान कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौड़ ने कहा

यह भी पड़े :-Shivraj Sarkar ने शुरू करी नए योजना, अब MP मे नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ और आसान, जाने डिटेल 

तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे है।

आइये जानते की कैसे  सरकारी अधिकारी से लेकर पुलिस अधिकारी पर  डंडा  बरसाना जानते है। और कहा जा रहा है की जो नियमों का पालन करते है ,उनपर नहीं बरसाते डंडे। आपको मालूम ही होगा की जो आक्रमक करते है वे  अलगाववादी है।  क्योंकि ऐसे लोग  तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे है। साथ ही कहा जा रहा है की  भारतीय जनता पार्टी के दम से इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कहा जा रहा है की जनता के आशीर्वाद से राजस्थान में एक बार फिर से रामराज्य आएगा। ‘नहीं सहेगा राजस्थान अभियान’ के मंच पर से कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कर्नल राठौड़ ने कहा कि जिस तरह से यूपी में राम मंदिर बन रहा है।

महिलाओ की रक्षा पूरी तरह की जाये 

आइये जानते है की इस के द्वारा महिलाओं की रक्षा पूरी तरह से की जाएगी। और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की  जो इस वक्त महिलाओं के साथ जो घिनौने अपराध हो रहे है, यह उस वक्त भी नहीं हुआ होगा जिस वक्त आतंकी,या आक्रांताए राजस्थान में आए होंगे।कहा जा रहा है की  इसी को बदलकर राजस्थान की सरकार को गिराना है।  इसी के साथ प्रधानमंत्री कार्यशैली को लेकर कर्नल राठौड़ ने कहा कि मोदी जी जिस तरह की राजनीति को भारत में लेकर आए है,वह राजनीति का एक नया युग है।

Jaypur News गुर्जर मोहल्ले को सादात मौहल्ला बना दिया, सचिवालय मे हुआ  महा घेराव, जाने इस दौरान कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौड़ ने कहा

सरकारी अधिकारी से लेकर पुलिस अधिकारी डंडा उनपर बरसाना जानते है 

जी हाँ कहा जा रहा है की यह हमारे लिए आशीर्वाद के सामान है कि हमारे भारत के अंदर यह बदलाव हमारे नजरो के सामने हो रहा है। जिससे की हम सभी लोगो को  इसमें सहयोग करने का अवसर मिल रहा है। दिल में दुख दर्द होता है। लेकिन गहलोत साहब की सरकार जिसे हमारे नड्डा जी गहलूट की सरकार कहते है।  उनके कान में जूं तक नहीं रेंगता. ये सरकारी अधिकारी से लेकर पुलिस अधिकारी डंडा उनपर बरसाना जानते है। जो नियमों का पालन करते है।

हो रही है तुष्टिकरण की राजनीति 

हम आपको बताने जा रहे है कि क्योंकि लोग  तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे है। आप लोगो ने देखे ही होंगे की आये दिन कुछ वीडियों हमारे सामने आ रहे है उनमें तुष्टिकरण की राजनीति का उदाहरण देखने को मिल रहा है। जिसमें हमने देखा कि वहां के गुर्जर मोहल्ले को सादात मौहल्ला बना दिया है।  इसलिए हमें हर हालत में इस दुष्कर्म वाली सरकार को बाहर निकाल कर रखेंगे।

 Jaypur News गुर्जर मोहल्ले को सादात मौहल्ला बना दिया, सचिवालय मे हुआ  महा घेराव, जाने इस दौरान कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौड़ ने कहा
Jaypur News गुर्जर मोहल्ले को सादात मौहल्ला बना दिया, सचिवालय मे हुआ  महा घेराव, जाने इस दौरान कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौड़ ने कहा

यह भी पड़े :-Banking System: SBI, HDFC और ICICI बैंक के ग्राहकों के ल‍िए जरूरी खबर, व‍ित्‍त मंत्री ने क‍िया बड़ा ऐलान 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular