JAWAN PREVUE RELEASE गंजे लुक में शाहरुख खान की हुई धमाकेदार एंट्री, एक्शन से भरपूर है जवान का ये प्रीव्यू फैंस बोले बॉक्स ऑफिस पर आएँगी सुनामी,शाहरुख खान एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी फिल्म का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से करते हैं और जिस फिल्म में किंग खान होते हैं वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती है। पठान की शानदार सक्सेस के बाद अब उनकी अगली फिल्म जवान को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं फैंस की धड़कनें और तेज करने के लिए जवान का प्रीव्यू रिलीज हो चुका। स प्रीव्यू में शाहरुख खान बेहद ही अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं और उनका यह अवतार देखने के बाद आप भी दांतो तले अपनी उंगलियां दबा लेंगे।
JAWAN PREVUE RELEASE गंजे लुक में शाहरुख खान की हुई धमाकेदार एंट्री, एक्शन से भरपूर है जवान का ये प्रीव्यू फैंस बोले बॉक्स ऑफिस पर आएँगी सुनामी
JAWAN PREVUE RELEASE गंजे लुक में शाहरुख खान की हुई धमाकेदार एंट्री, एक्शन से भरपूर है जवान का ये प्रीव्यू फैंस बोले बॉक्स ऑफिस पर आएँगी सुनामी
फिल्म जवान का प्रीव्यू हुआ रिलीज़
शाहरुख खान के फैंस जिस चीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आखिरकार वह समय आ ही गया। फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज हो चुका है और किंग खान ने अपने लुक्स और एक्शन से फैंस को सरप्राइज कर दिया है। प्रीव्यू की शुरुआत शाहरुख खान की दमदार आवाज से होती है, जिसके बाद उनकी शानदार एंट्री दिखाई जाती है। इस फिल्म में शाहरुख खान अलग-अलग लुक्स में दिखाई दे रहे हैं और इस फिल्म के एक्शन सीन देखने के बाद आपको बाकी सभी एक्शन फिल्में फीकी लगेंगी।
पहली बार आए नजर इस लुक में
फिल्म जवान के प्रीव्यू में किंग खान अलग-अलग लुक्स में दिखाई दे रहे हैं लेकिन एक लुक से उन्होंने फैंस को बेहद सरप्राइस कर दिया जिसमें वह बिना बालों के नजर आ रहे हैं। असल प्रीव्यू में एक सीन दिखाया गया है जिसमें वह पूरे मुंह और सर पर पट्टी बांधे होते हैं और हल्के हल्के वह अपनी पट्टी खोलते हैं जिसके बाद वह बिना बालों के दिखाई देते हैं और यह लुक देखने के बाद सभी लोग सर्प्राइज हो गए क्योंकि इससे पहले किसी फिल्म में शाहरुख खान टकले नहीं दिखाया गए।
JAWAN PREVUE RELEASE गंजे लुक में शाहरुख खान की हुई धमाकेदार एंट्री, एक्शन से भरपूर है जवान का ये प्रीव्यू फैंस बोले बॉक्स ऑफिस पर आएँगी सुनामी
ये है फिल्म की स्टार कास्ट
शाहरुख खान की जवान एक एक्शन थ्रिलर मूवी होगी जिसे एटली ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह फिल्म हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विजय सेतुपति विलेन का किरदार करेंगे और नयनतारा, शाहरुख खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में सन्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू सहित अन्य कलाकार दिखाई देंगे। दीपिका पादुकोण भी इसमें नज़र आएंगी।
JAWAN PREVUE RELEASE गंजे लुक में शाहरुख खान की हुई धमाकेदार एंट्री, एक्शन से भरपूर है जवान का ये प्रीव्यू फैंस बोले बॉक्स ऑफिस पर आएँगी सुनामी
JAWAN PREVUE RELEASE गंजे लुक में शाहरुख खान की हुई धमाकेदार एंट्री, एक्शन से भरपूर है जवान का ये प्रीव्यू फैंस बोले बॉक्स ऑफिस पर आएँगी सुनामी