Trendingबॉलीवुड न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

Javed urfi hot Photos :उर्फी जावेद को किसने कह दिया ‘चुड़ैल’? इस बात पर मिली जान से मारन

Javed urfi hot Photos : एक शख्स ने उर्फी जावेद को जान से मारने की धमकी दी है। आपको बता दें कि उर्फी ने कन्हैया लाल के हत्याकांड की कड़ी निंदा की थी। उर्फी ने लिखा था कि ऐसी बर्बरता को मंजूर नहीं किया जा सकता। जिसके बाद धमकी दी गई है।
उर्फी जावेद इस बा र सुर्खियों में आई है। लेकिन अपने बोल्ड फैशन स्टेटमेंट की वजह से ही नहीं।हीं एक
धमकी के कारण। आपको बता दें कि अपने बेबाक बयानों की वजह से उर्फी जावेद छाई रहती हैं।
वे मानती हैं कि बुलंद इरादों को शेयर करने में किसी का डर नहीं होना चाहिए। उर्फी जावेद अपने विचारों को रखते समय जरा भी नहीं कतराती हैं। चाहे उर्फी को इसके लिए यूजर्स से चार बात ही क्यों न सुननी पड़े।
1500x900 301477 urfi javed 1 1200x900 1

उर्फी ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल के हत्याकांड की कड़ी निंदा की थी। जिसके बारे में सोशल मीडिया में काफी वायरल हो गई थीं। इंस्टा पोस्ट में उर्फी ने लिखा था कि अल्लाह ने धर्म के नाम पर कभी ऐसी बर्बरता को मंजूर नहीं किया !

िर उन्हें इंस्टा स्टोरी पर लोगों के धमकी भरे और भद्दे मैसेज आने लगे। एक यूजर के मैसेज का उर्फी जावेद ने इंस्टा स्टोरी पर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस शख्स के खिलाफ उर्फी एक्शन लेने वाली हैं। उर्फी ने पोस्ट में लिखा कि वे मुंबई पुलिस से शख्स की शिकायत करेंगी। किसी भी कीमत पर इसको नहीं छोड़ेंगी।

 

javed urfi

उर्फी को यूजर ने गाली भरे मैसेज लिखे और उन्हें चुड़ैल कहा। यूजर ने लिखा कि अपना मुंह बंद कर चुड़ैल, तुझे तो क्या ही पता इस्लाम क्या है। हमारे नबी की शान में कोई गुस्ताखी करे और हम उसे कैसे छोड़ दें। शख्स के इन मैसेजेस ने उर्फी का पारा हाई कर दिया। इसके बाद एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि इस शख्स के खिलाफ मैं Police में शिकायत करने वाली हूं।

453526 urfi javed

ये शख्स धर्म के नाम पर मारने की धमकी दे रहा है। ये सभी चरमपंथियों के लिए सबक होगा। साजिद अपना समय जेल में Enjoy करो। उर्फी के इस सख्त एक्शन के बाद देखना होगा कितनों को सबक मिलता है।
उर्फी सोशल मीडिया पर इन दिनों दूसरी एक वजह से भी छाई हुई हैं। वे मोस्ट सर्च्ड एशियंस वर्ल्डवाइड में 57वें नंबर पर काबिज हैं। इस लिस्ट में आकर उर्फी ने जाह्नवी कपूर, कियारा आडवाणी, कंगना रनौत जैसी बड़ी पर्सनेलिटी को भी पछाड़ा है।

Also Read

Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नट्टू काका के बाद अब किस किरदार की शो में हुई एंट्री! देखकर चौंक उठे सभी

चम्पक लाल की रियल पत्नी के सामने बबिता जी भी दिखेगी फीकी, तस्वीरें देखे

Amrapali Bhojpuri Song: येलो आउटफिट में आम्रपाली को देख थम सा गया निरहुआ का दिल, वीडियो ने मचाया कोहराम

Petrol Price Today: LPG में भारी कटौती, पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी; आज ये है आपके शहर में तेल की कीमत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button