JANDHAN ACCOUNT UPDATE : जीरो बैलेंस होने पर भी मिलेंगे 10,000 रुपये जनधन खाताधारकों को मिलेगा फायदा | जनधन खाताधारकों की हुई मौज सरकार ने किया बड़ा ऐलान !
नई दिल्ली : सरकार के द्वारा गरीबों के लिए पीएम जनधन योजना का ऐलान किया गया हैं | लोगों ने बड़ी संख्या में अपने खाते खुलवाएं गए थे | अगर आपका खाता जनधन योजना के अंतर्गत खुलवाया गया हैं तो यह न्यूज़ आपके बड़े काम की हैं | सरकार अब इन लोगों के लिए जबरदस्त ऑफर ले के आई हैं ,इसका आप भी लाभ उठा सकते हो | जनधन खाताधारकों को सरकार अब इन धारकों को 10,000 रुपये मिलेंगे |
जानिए किन खाताधारकों को मिलेगा यह लाभ
पीएम जनधन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने वाले धारकों के खाते में अब 10,000 रुपये तक दिए जा रहे हैं | आपके इस खाते में अगर जीरो रुपये है तो घबराने की जरुरत नहीं हैं | यह उन खाताधारकों के खाते में 10,000 रुपये तक रकम निकाल सकते हो | ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा दी गयी हैं | यह एक लोन की तरह हैं लेकिन यह कम समय के लिए उपलब्ध की गयी हैं | यह 5,000 रुपये तक इसकी सीमा रखी गयी हैं | वही सरकार ने इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये तक किया गए हैं | यह केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत बैलेंस सेविंग ओपन करती हैं | इसमें दुर्घटना बीमा योजना जैसी अन्य सुविधाएं दी गयी हैं |
कैसे खुलवाएं खाता
पीएम जनधन योजना के अंतर्गत,खाता पब्लिक सेक्टर बैंको से ज्यादा खोले जा रहे हैं | जरुरी नहीं हैं की यह खाता सरकरी बैंक में ही खुला हो प्राइवेट बैंक में भीखोल सकते हो | जिनकी उम्र 10 से अधिक वर्ष की हो उनका खाता खुलवा सकते हो ,अगर पहले से खाता खुला हुआ है तो उसे जनधन अकाउंट ने परिवर्तन कर सकते हो | इस योजना के द्वारा आप इसका लाभ उठा सकते हो |
JANDHAN ACCOUNT UPDATE
also read –
Tourism:जानिए दुनिया की 10 सबसे ठंडी जगह के बारे में, यहां जाने पर बर्फ का गोला बन जाते हैं लोग
PM KISAN UPDATE TODAY : किसानों को मिली बहुत बड़ी खुशखबरी, 13 वीं किस्त में अब आएंगे 3,000 रुपये !