जल्द ख़रीदे आज ही सोना, सोने की कीमत में दिखी मंदी, देखे आज के ताजे भाव
जल्द ख़रीदे आज ही सोना, सोने की कीमत में दिखी मंदी, देखे आज के ताजे भाव आज 28 अप्रैल 2023, दिन शुक्रवार को सराफा बाजार में दो दिन से मंदी देखने को मिल है. कल सोने चांदी के दाम घटने के बाद से स्थिर हैं. ऐसे में शादियों से पहले कम दाम में गोल्ड और सिल्वर के गहने खरीदना (buy jewelry) सही रहेगा. जानें आज मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर बिलासपुर के लेटेस्ट रेट क्या हैं।
आपको बता दे की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड (Sone Ki Keemat) कल के दाम पर ही बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव।
24 कैरेट सोने के भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,962 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 47,696 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,620 रुपये
जल्द ख़रीदे आज ही सोना, सोने की कीमत में दिखी मंदी, देखे आज के ताजे भाव
ये भी पढ़िए-Bajaj Platina जबरदस्त माईलेज और फीचर्स के साथ आ गई यह शानदार बाइक जाने इसकी कीमत
22 कैरेट सोने के भाव
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,678 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,424 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,780 रुपये।
चांदी के भाव
आपकी जानकारी के लिए बता दे की 1 ग्राम चांदी की कीमत 80.2 रुपये है और 1 किलो चांदी की कीमत 80,200 रुपये है।
बाजार रेट से क्यों महंगा बेचते है सोनार
क्या आप जानते है सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे क्यों लेते हैं. तो आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है।