HomeमनोरंजनTarak Mehta में अय्यर' की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता...

Tarak Mehta में अय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे

Tarak Mehta में अय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं। टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का ना सिर्फ अपना अलग फैन बेस है।  बल्कि ये सफलता के तमाम कीर्तिमान गढ़ चुका है। कोई एक किरदार नहीं बल्कि हर किरदार का अपना अलग महत्व है। और दर्शक भी सभी किरदारों को मन से पसंद करते हैं।  ऐसा ही एक किरदार है मिस्टर ‘अय्यर’ यानि कि तनुज महाशब्दे का. हाल ही में खबरें आई हैं। कि 42 साल की उम्र में तनुज ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है। वो काफी लंबे वक्त से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते में थे और अब शादी करने जा रहे हैं। इसमें बबिता जी का रोल करने वाली मुनमुन दत्ता  टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं।खुद तनुज ने यह बात स्वीकार की थी और उनका वह पुराना बयान आज वायरल हो रहा है।

 

 

tmkoc 162718694580
Tarak Mehta में अय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे

बबीता जी’ से भी खूबसूरत होंगी अय्यर की वाइफ

शो में ‘कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर’ का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे नए साल की शुरुआत में शादी कर सकते हैं. वहीं खबरों की मानें तो तनुज की रियल लाइफ पत्नी उनकी रील लाइफ वाइफ यानि मुनमुन दत्ता से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं. हालांकि इससे पहले कई बार मुनमुन और तनुज के बीच रिश्तों को लेकर खबरें और अटकलें सामने आई हैं लेकिन इसपर दोनों ने ही कभी कुछ साफ नहीं कहा।

 

Tarak Mehta में अय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे

image 292
Tarak Mehta में अय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे

असल में साउथ इंडियन नहीं, मराठी हैं तनुज

तनुज महाशब्दे असल में साउथ इंडिया से नहीं हैं। बल्कि वे महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने ‘तारक मेहता  से पहले नीला फिल्म्स के ही अन्य सीरियल ‘ये दुनिया है। रंगीन’ में काम किया था। बात मुनमुन दत्ता की करें तो वे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पिछले 14 साल से जुडी हुई हैं। उन्हें भी दिलीप जोशी की सिफारिश के बाद यह शो मिला था। जब इंडियन टेलीविज़न अवॉर्ड्स के दौरान वे पैपराजी पर भड़क गई थीं।

 

 

28 09 2019 munmun datt 19621479
Tarak Mehta में अय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे

राइटर के तौर पर कास्ट किए गए थे तनुज

दिलीप जोशी कि सलाह से पहले शो की स्क्रिप्ट में इस तरह का कोई किरदार नहीं था। शो में साउथ इंडियन साइंटिस्ट कृष्णन अय्यर और बबिता अय्यर की जोड़ी थोड़ी अजीब लगती है।तारक मेहता  के डायरेक्टर्स ने तनुज महाशब्दे को पहले शो में स्टोरी राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर की पॉजिशन सौंपी थी और बाद में जेठालाल यानी दिलीप जोशी की सिफारिश के चलते उन्हें शो में साइंटिस्ट कृष्णन अय्यर की भूमिका मिल गई।हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान जब मुनमुन से इसे लेकर सवाल किया गया था। उन्होंने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वो बेहद प्रोफेशनल हैं और काम के बाद तो शायद ही हमनें कभी साथ वक्त बिताया हो. वहीं तनुज ने इसे लेकर एक शो में कहा था कि सिर्फ दूसरे लोग ही नहीं बल्कि मैं भी कई बार यकीन नहीं कर पाता कि इतनी सुंदर एक्ट्रेस के पार्टनर का रोल मैं निभा रहा हूं. बता दें कि शो में ‘कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर’ और ‘बबीता जी’ की जोड़ी को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।

 

image 291 1024x538 1
Tarak Mehta में अय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे

 

 

यह भी पढ़े

TMKOC Actress तारक मेहता के ‘भीड़े भाई’ की बेटी है सोनू, रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस, होश उड़ा देगा RED HOT अवतार ऐसा हैंअसित मोदी की ये एक्ट्रेस

Tarak Mehta ka Oolta Chasmah तारक मेहता को मिलने जा रही नई अंजलि, ये एक्ट्रेस करेंगी रिप्लेस।अंजलि भाभी’ रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस, लेटेस्ट तस्वीरें उड़ा देंगी होश!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actor Wedding: तारक मेहता के शो मे काम करने वाली एक्टर ने की दूसरी शादी, देख

विडियो

TMKOC Babita ji Accident बबीता जी का हुआ एक्सीडेंट,पोस्ट शेयर करके बताया अपना हाल

Tarak Mehta में अय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular