Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah मे बबीताजी के खूबसूरती से आगे है,अय्यर की होने वाली पत्नी तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से दर्शकों का बहुत मनोरंजन होते आ रहा है तारक मेहता का उल्टा चश्मा के इस शो का सारे किरदार फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ताहै। इन सारे किरदारों की लाइफstyle के बारे में जानने के लिए भी फैंस काफी बेताब होते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस शो मे पसंदीदा कपल अय्यर और बबीता जी की तो बात ही अलग है,दोनों को ही फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की खूबसूरती पर तो सारे फैंस दीवाने हो जाते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अय्यर भाई की रीयल लाइफ की बात करें तो अय्यर की असली मंगेतर बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता से भी खूबसूरत है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा अय्यर की होने वाली बीवी को लेकर सारे फैंस काफी देखने को एक्साइटेड हो रहे हैं। दर्शकों ने उनकी रील लाइफ बबीता जी के साथ तो उन्हें खूब देखा गया है। खबरों के मुताबिक उनकी रीयल वाइफ बेहद खूबसूरत बताया जा रहा हैं। ऐसे में फैंस उनकी तस्वीर या नाम जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से लोगों का बहुत मनोरंजन होते आ रहा है अय्यर कि 42 साल की उम्र में तनुज ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है। वो काफी लंबे वक्त से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते में थे और अब शादी करने जा रहे हैं।
अय्यर की मंगेतर है कई बेहद सुंदर
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अय्यर साल यानी 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पहले कई ऐसी खबरें आई हैं कि अय्यर यानी तनुज महाशब्दे बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को डेट कर रहे हैं। फैंस के लिए यह दुख की बात है कि फिलहाल उनके सामने तनुज महाशब्दे की होने वाली रियल पत्नी का नाम या चेहरा सामने नहीं लाया है। लेकिन कहा यही जा रहा है कि वो मुनमुन दत्ता से कहीं ज्यादा सुंदर है उनकी रियल वाइफ फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अय्यर जल्दी शादी करें ताकी वो देख सकें कि आखिर मुनमुन दत्ता यानि बबीता जी से कितनी सुंदर है।
यह भी पढ़े
साल 2023 का आईपीएल खेलेंगे Risabh Pant, इस बड़े खिलाड़ी के बयान के बाद मचा सनसनी
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah मे बबीताजी के खूबसूरती से आगे अय्यर की होने वाली पत्नी