बिजनेस

इतिहास में पहली बार सरिया की कीमतों में तगड़ी गिरावट, सीमेंट भी हुआ सस्ता, देखिए आज के ताजे रेट

इतिहास में पहली बार सरिया की कीमतों में तगड़ी गिरावट, सीमेंट भी हुआ सस्ता, देखिए आज के ताजे रेट एक सूंदर घर बनाने का सबका एक सपना होता है अब सरकार से पीएम आवास योजना से मिलने वाली सहायता से यह आसान भी हुआ है। लेकिन, भवन निर्माण की मुख्य सामग्री जैसे सीमेंट, सरियाके आसमान छूते भाव के कारण सहायता के बावजूद यह सपना पूरा करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं अन्य लोग भी बिल्डिंग मटेरियल के महंगे भाव के चलते अपने कदम पीछे खींचने को मजबूर हो जाते हैं।

सरिया की कीमतों में गिरावट 

आपकी जानकरी के लिए बता दे की सरिया का रेट अभी महाराष्ट्र में लगभग 55,800 प्रति टन और मध्यप्रदेश के भोपाल में 65,100 के आस पास चल रहा है। जबकि सीमेंट की एक बोरी की कीमत की बात करें तो सीमेंट की बोरी का रेट 330 से 410 रूपये प्रति बोरी के आस पास चल रहा है। भोपाल में अल्ट्राट्रेक का रेट 410 से 430, और AC सीमेंट का रेट 330 से 370 रूपए बोरी मिल रहा हैं। आइए निचे आपको आपके शहर के दाम दिखाते है।

आपके शहर की सरिया की कीमते 

शहर के नाम दाम
दिल्ली 53,300-51,400 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 55,100-52,800 रुपये/टन
गोवा 53,500-51,300 रुपये/टन
भोपाल (मध्यप्रदेश) 62,200-49,500 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 51,900-47,800 रुपये/टन
बैतूल  59,000-50,500 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 54,500-52,500 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 54,200-52,800 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 53,100-50,000 रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु) 54,500-52,200 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश) 55,200-53,000 रुपये/टन

ये भी पढ़िए- सोने की कीमत में लगी जबरदस्त आग, 62 हजार के पार हुआ 10 ग्राम सोने का भाव, देखिए आज के ताजा रेट

इतिहास में पहली बार सरिया की कीमतों में तगड़ी गिरावट, सीमेंट भी हुआ सस्ता, देखिए आज के ताजे रेट

सीमेंट के क्या चल रहे है भाव

अल्ट्राटेक सीमेंट 330 रूपये प्रति बोरी
अम्बूजा सीेमेंट 330 रूपये प्रति बोरी
एसीसी सीमेंट 375 रूपये प्रति बोरी
बिरला सीमेंट 375 रूपये प्रति बोरी
जे.के. सीमेंट 390 रूपये प्रति बोरी
डालमिया सीमेंट 410 रूपये प्रति बोरी
जेपी सीमेंट 390 रूपये प्रति बोरी
श्री सीमेंट 350 रूपये प्रति बोरी
प्रिया सीमेंट 330 रूपये प्रति बोरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button