Homeब्रेकिंग न्यूज़ISRO भारत को अंतरिक्ष में मिली बड़ी सफलता, ISRO ने SSLV से...

ISRO भारत को अंतरिक्ष में मिली बड़ी सफलता, ISRO ने SSLV से किए छोटे सैटेलाइट लांच

ISRO भारत को अंतरिक्ष में मिली बड़ी सफलता, ISRO ने SSLV से किए छोटे सैटेलाइट लांच ISRO ने 10 फरवरी 2023 की सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर अपने सबसे छोटे रॉकेट SSLV को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। अंतरिक्ष में भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी है. भारत ने अंतरिक्ष में एक बार फिर अपना कारनामा कर दिखाया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने दूसरे संस्करण में छोटे सैटेलाइट को पहले लांच पेड सतीश धवन, श्रीहरिकोटा, आंध्रप्रदेश से लांच कर दिया है।  हलांकि इसकी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थी. इसे शुक्रवार को सुबह 9:18 बजे लांच किया गया. यह रॉकेट तीन छोटे सैटेलाइट- जिसमें इसरो की EOS-07, अमेरिका की Janus-1 और चैन्नई की AzaadiSAT-2 शामिल है. इन उपग्रहों को (SSLV-D2) से लांच किया गया. जिसकी जानकारी इसरो ने दी।

ISRO भारत को अंतरिक्ष में मिली बड़ी सफलता, ISRO ने SSLV से किए छोटे सैटेलाइट लांच
ISRO भारत को अंतरिक्ष में मिली बड़ी सफलता, ISRO ने SSLV से किए छोटे सैटेलाइट लांच

SSLV-D2 को लॉन्च कर दिया है।SSLV-D2 पृथ्वी की लोअर ऑर्बिट में 15 मिनट तक उड़ान भरी, इसके बाद सैटेलाइट्स को 450 किलोमीटर दूर ऑर्बिट में छोड़ दिए हैं। इसरो चीफ सोमनाथ ने कहा अब हमारे पास एक नया लॉन्च व्हीकल है. SSLV-D2 ने दूसरी कोशिश में सैटेलाइट्स को एक्यूरेट ऑर्बिट में छोड़ दिया है।

ISRO भारत को अंतरिक्ष में मिली बड़ी सफलता, ISRO ने SSLV से किए छोटे सैटेलाइट लांच

ISRO को इस लॉन्चिंग से मिली बड़ी सफलता

SSLV को डेवलप करने का मकसद छोटे सैटेलाइट लॉन्च करना है। एसएसएलवी को इस हिसाब से डिजाइन किया गया है कि यह किफायती हो और उद्योग उत्पादन के लिए अनुकूल हो। यह छोटे उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए है। इस प्रक्षेपण के सफल रहने से अब इसरो को 10 से 500 किलोग्राम तक वजन के छोटे उपग्रहों के लिए मांग आधारित प्रक्षेपण सेवा शुरू करने का अवसर मिलेगा।

Another successful flight of ISRO SSLV launched three satellites into Earths orbit
ISRO भारत को अंतरिक्ष में मिली बड़ी सफलता, ISRO ने SSLV से किए छोटे सैटेलाइट लांच

रॉकेट की लॉन्चिंग तो ठीक हुई थी, लेकिन बाद में रफ्तार और फिर रॉकेट के सेपरेशन के दौरान दिक्कत आई। 9 अगस्त 2022 में SSLV लॉन्चिंग के प्रयास किए गए थे। लेकिन लॉन्चिंग फेल हो गई थी। इसके चलते तब SSLV की लॉन्चिंग को रद्द कर दिया गया था. SSLV की लंबाई 34 मीटर है. इसका व्यास 2 मीटर है।  SSLV का वजन 120 टन है. एसएसएलवी 10 से 500 किलो के पेलोड्स को 500 किलोमीटर तक पहुंचा सकता है।

PSLVC51
ISRO भारत को अंतरिक्ष में मिली बड़ी सफलता, ISRO ने SSLV से किए छोटे सैटेलाइट लांच

यह भी पढ़े 

Maruti Suzuki Ciaz तूफान से तेज मारुति सुजुकी ,पहले से काफी बेस्ट,न्यू कलर ,फीचर्स और बेस्ट लुक से साथ

बिजली बिल से परेशान है तो नो टेंशन! आज ही अपने घर से हटा दें ये डिवाइस, हर महीने आएगा आधे से भी कम बिल..

MOBILE LOSSLESS APP : लाखों का हो सकता हैं नुकसान करे ऐसी ऐप को तुरंत डिलीट नहीं तो हो जाओगे कंगाल ?

Power Bank AC कम कीमत में घर ले आये ये शानदार AC देगा तगड़ी ठंडक, पावरबैंक जितना है साइज 

Saral Pension Policy सरकार ने पेश की सुपरहिट स्कीम एक बार लगाएं पैसा , जीवन भर मिलेगा 50,000 रुपये पेंशन

ISRO भारत को अंतरिक्ष में मिली बड़ी सफलता, ISRO ने SSLV से किए छोटे सैटेलाइट लांच

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular