मध्यप्रदेश मंडी भाव

Irfan Pathan:हमेशा हिजाब पहनकर रखती है इरफान पठान की पत्नी,इसके पीछे का कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Irfan Pathan Wife:Irfan Pathan Wife: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ सफा बेग के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं और उस दौरान उनकी पत्नी का चेहरा ढका हुआ नजर आता है. बता दें कि इरफान पठान की पत्नी सफा बेग उनसे 10 साल छोटी हैं और वह हमेशा हिजाब में नजर आती हैं.

Irfan Pathan:हमेशा हिजाब पहनकर रखती है इरफान पठान की पत्नी,इसके पीछे का कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Irfan Pathan:हमेशा हिजाब पहनकर रखती है इरफान पठान की पत्नी,इसके पीछे का कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप

images 2022 12 22T155818.636 1
images 2022 12 22T155807.211 1

हालांकि सफा बेग की कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं, जिनमें उनका चेहरा साफ नजर आ रहा है और ऐसी फोटोज सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो चुकी हैं.

कौन हैं इरफान पठान की पत्नी?

बता दें कि इरफान पठान की पत्नी सफा बेग सऊदी अरब की रहने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों की मुलाकात साल 2014 में दुबई में हुई थी, जिसके बाद इस जोड़े ने साल 2016 में शादी रचा ली. सफा बेग इरफान पठान से 10 साल छोटी हैं और उनका जन्म 28 फरवरी 1994 को हुआ था. सफा बेग सऊदी अरब के जेद्दा जिले के अजीजिया की रहने वाली हैं.

कभी अपना चेहरा क्यों नहीं दिखाती इरफान पठान की पत्नी?

बता दें कि मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनती हैं. ऐसे में कई बार सोशल मीडिया पर इरफान पठान और उनकी पत्नी को निशाना भी बनाया गया है. हालांकि एक बार खुद इरफान पठान की पत्नी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि वह अपनी मर्जी से हिजाब पहनती हैं और इरफान पठान एक अच्छे पति की तरह उन्हें सपोर्ट करते हैं.

मशहूर मॉडल रह चुकी हैं इरफान पठान की पत्नी

बता दें कि इरफान पठान की पत्नी सफा बेग मिडिल ईस्ट एशिया की मशहूर मॉडल भी रह चुकी हैं. सोशल मीडिया पर इरफान पठान की पत्नी सफा बेग की कई ग्लैमरस तस्वीरें मिल जाएंगी. इरफान पठान और सफा बेग की जब साल 2014 में पहली बार मुलाकात हुई तो पहली नजर में ही इरफान पठान को उनसे प्यार हो गया था. इरफान पठान और सफा बेग ने 2 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में शादी रचा ली थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button