Homeशेयर बाजारआज खुलेगा लैंडमार्क कोर्स का IPO, पैसा लगाने से पहले जान ले...

आज खुलेगा लैंडमार्क कोर्स का IPO, पैसा लगाने से पहले जान ले बड़ी जनकारीया

Landmark Cars IPO: इस समय निवेशकों के पास तो आईपीओ पर पैसा लगाने का मौका मिल रहा है. आपको बता दे वाइन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी सुला विनयार्ड्स लिमिटेड का आईपीओ सोमवार को खुला था. इसके साथ ही ऑटो डीलर कंपनी लैंड मार्क कोर्स का 552 करोड रुपए का आईपीओ आज सब स्टेशन से पहले खुल रहा है. इसमें 150 करोड रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि मौजूदा शेयर होल्डर ऑफर फॉर सेल के जरिए 402 करोड रुपए के शेयरों की बिक्री की जाएगी. साथ ही आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 481 – ₹506 प्रति शेयर तय किया गया है और इसमें 15 दिसंबर तक बोली लगाई जाएगी।

आपको बता दें एक लौट में 29 शेयर है और रिटेल इन्वेस्टर्स अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. बता दी सफल इन्वेस्टर्स के लिए शेयरों का आफ्टर 20 दिसंबर को हो सकता है. और इस आईपीओ के लिए लिंक लिमिटेड इंडिया प्राइवेट एलटीडी को ऑफिशियल रजिस्ट्रार बनाया गया है. आपको बता दे की लैंड मार्क कोर्स के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग 23 दिसंबर को की जा सकती है. जानकारों का कहना है कि लैंड मार्क कोर्स देश की प्रीमियम आटोमोटिव रिटेल कंपनी है. पर इसमें आने वाले समय में काफी ज्यादा ग्रोथ भी देखी जाएगी।

अब ऐसे में निवेशक सोच रहे होंगे कि वह आखिर क्या करें तो बता दे मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस निवेशकों को लैंडमार्क कार्स के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह देता है क्योंकि देश में इस तरह का कारोबार करने वाली कोई दूसरी लिस्टेड कंपनी नहीं है। कंपनी आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 165.30 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया कि उसने एंकर निवेशकों को 506 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 32.66 लाख शेयर आवंटित करने का फैसला किया है।एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया, गोल्डमैन सैक्स, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स, एडलवाइस, मावेन इंडिया फंड, बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज, रेजोनेंस ऑपर्च्युनिटीज फंड और मॉर्गन स्टेनली उन निवेशकों में शामिल हैं, जिन्होंने एंकर के जरिए कंपनी में पैसा लगाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular