Homeमध्यप्रदेश मंडी भावहैदराबाद की हार के बाद कौन सी ब्रायन लारा का फूटा खिलाड़ियों...

हैदराबाद की हार के बाद कौन सी ब्रायन लारा का फूटा खिलाड़ियों पर गुस्सा,खिलाड़ियों को दे दिया यह बड़ी चेतावनी

हैदराबाद :लखनऊ सुपर जाइंटस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का कोई बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका और उसके हेड कोच ब्रायन लारा (Brian Lara) अपने बल्लेबाजों की विकेट गंवाने की इसी आदत से खफा हैं. लखनऊ के खिलाफ सनराजइर्स के बल्लेबाज 121 रन ही बना सके जो मेजबान ने चार ओवर बाकी रहते बना लिए.

हार के पीछे की सबसे बड़ी वजह बताई

लारा ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि हम एक के बाद एक विकेट गंवाते आ रहे हैं. पहले मैच में हमने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए. इस मैच में तीन विकेट सात गेंद के भीतर गंवाए जिससे मैच का नक्शा बदल गया. हमें इस समस्या का हल निकालना होगा.’ सनराइजर्स ने आठवें और नौवें ओवर में अनमोलप्रीत सिंह, कप्तान एडेन मार्कराम और हैरी ब्रूक के विकेट गंवाए जिससे स्कोर चार विकेट पर 55 रन हो गया. सनराइजर्स इस झटके से उबर ही नहीं सके.

लखनऊ की पिच पर कही ये बात

लारा ने यह भी कहा कि विकेट पर स्ट्रोक्स खेलना मुश्किल था. उन्होंने कहा, ‘यह पिच ऐसी नहीं थी जिस पर स्ट्रोक्स लगाए जा सके. यह हालांकि कोई बहाना नहीं है लेकिन मेरा मानना है कि हमें बल्लेबाजी में सुधार करना होगा.’ लारा ने यह भी कहा कि टीम में दो शीर्ष स्पिनरों के होते हुए भी अतिरिक्त स्पिनर उतारने से उन्हें फायदा मिलता. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास वॉशिंगटन सुंदर और आदिल रशीद जैसे शीर्ष स्तरीय स्पिनर थे लेकिन एक अतिरिक्त स्पिनर होने से फायदा मिलता.’

Also Read:WHEAT UPDATE NEWS 2023 ज्यादा तापमान की वजह से किसानो को झेलनी पड़ सकती है मुसीबत जानिए क्या होगा गेहू का

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular