Iphone अब हो रही नीलामी , 40 लाख से ज्यादा हो सकती हैं कीमत जानिए डिटेल्स
iPhone Auction
क्या आप एक 15 साल पुराना मोबाईल कई गुना ज्यादा कीमत पर खरीदना चाहेंगे यदि खरीदना चाहते हो या नहीं, लेकिन बेचना जरूर चाहेंगे। ऐसे ही एक आईफोन की नीलामी हो रही है। जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये तक हो सकती है। ये आईफोन साल 2007 में खरीदा गया था और अब इसे नीलाम किया जा रहा है।
iPhone Auction launch
iphone 2007 में लांच हुआ था। वैसे जब ये लॉन्च हुआ था तब इसकी तरह की कई यूनिट्स थी, लेकिन कुछ कारणों से ये मोबाईल स्पेशल बन गया और अब इसकी नीलामी हो रही है। कैरेन ग्रीन को साल 2007 में iPhone गिफ्ट में मिला था। उस साल ही ऐपल ने अपना पहला आईफोन लॉन्च किया था। इसके बाद महिला ने LCG Auctions से संपर्क किया. महिला के पास मौजूद बिलकुल परफेक्ट कंडीशन में था।
iPhone Auction old price
पहले iphone की कीमत लगभग 40 लाख रुपये से ज्यादा थी तो कोई ले नहीं पाता था लेकिन अब बहुत से लोगो पे पास iphone हैं। iphone AT&T के साथ आता था। महिला Verizon यूजर थी। इस वजह से ये फोन लंबे वक्त तक रिटेल बॉक्स में ही बंद पड़ा रहा। लगभग 15 साल बाद भी महिला के पास मौजूद पहला आईफोन अभी भी बॉक्स में पैक है। ये फोन उस वक्त एडवांस फीचर्स के साथ आता था।
जब ये लॉन्च हुआ था तब इसकी तरह की कई यूनिट्स थी, लेकिन कुछ कारणों से ये फोन स्पेशल बन गया
यह भी पढ़े
REALME 10 SMARTPHONE : मार्केट में ग़दर मचा रहा है ये रियलमी स्मार्टफोन
Iphone अब हो रही नीलामी , 40 लाख से ज्यादा हो सकती हैं कीमत जानिए डिटेल्स