Homeटेक्नोलॉजीiphone 14 Discount :iphone 14 बिक रहा Amazon पर कौडियो के दाम...

iphone 14 Discount :iphone 14 बिक रहा Amazon पर कौडियो के दाम लेने को टूट पड़े है लोग ,जानिए कैसे ख़रीदे चमचमाता स्मार्टफोन

iphone 14 Discount :iphone 14 बिक रहा Amazon पर कौडियो के दाम लेने को टूट पड़े है लोग ,जानिए कैसे ख़रीदे चमचमाता स्मार्टफोन  iPhone 14 को हर कोई खरीदना चाहता है, हालांकि इसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से लोग इसे खरीदने के बारे में विचार भी नहीं करते हैं. आईफोन 14 मॉडल ना सिर्फ डिजाइन के मामले में आईफोन 13 से बेहतर है बल्कि इसकी खासियतें भी इसे और ज्यादा बेहतर बनाती हैं. अगर आपका बी सपना है कि आईफोन 14 आप खरीद सकें तो इसमें आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल आईफोन 14 सीरीज पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है जो आपको काफी पसंद आएगा. अगर आप इस डिस्काउंट के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

Amazon पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

आपको बता दें कि iPhone 14 पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है और इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ लेकर आप बड़ी ही आसानी से काफी पैसों की बचत कर सकते हैं. दरअसल आईफोन 14 पर मिल रहे जिस ऑफर के बारे में हम बात कर रहे हैं वो Amazon पर दिया जा रहा है. आपको बता दें कि Apple iPhone 14 (128 GB) – Starlight एडिशन की कीमत मौजूदा समय में 79,900 रुपये है, इस कीमत पर बहुत सारे लोगों के लिए आईफोन को खरीद पाना काफी मुश्किल हो जाता है. हालांकि अमेजन आपको इस कीमत को कम करने के लिए एक तगड़ा ऑफर दे रहा है.

iPhone 14 8
iphone 14 Discount :iphone 14 बिक रहा Amazon पर कौडियो के दाम लेने को टूट पड़े है लोग ,जानिए कैसे ख़रीदे चमचमाता स्मार्टफोन

यह भी पढ़िए – TMKOC तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू की गर्लफ्रेंड ,नहीं है किसी अप्सरा से कम फोटो देख निकल जायेगा पसीना

iphone 14 Discount :iphone 14 बिक रहा Amazon पर कौडियो के दाम लेने को टूट पड़े है लोग ,जानिए कैसे ख़रीदे चमचमाता स्मार्टफोन

इन बैंक के खातों से पैम्नेट करने पर मिलेगी छूट

iPhone 14 स्मार्टफोन की MRP 79,900 रुपये है। जिसे 9 फीसद डिस्काउंट के बाद 71,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन की खरीद पर 29,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही कुछ मॉडल पर 3000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप फुल डिस्काउंट का लुत्फ उठा लेते हैं, तो iPhone 14 की कीमत 39,749 रुपये रह जाती है। साथ ही फोन को एक्सिस बैंक कार्ड से खरीद पर 5 फीसद कैशबैक दिया जा रहा है। फोन को 3000 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। iPhone 14 की खरीद पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है। जबकि इन बॉक्स एसेसरीज पर 6 माह की वारंटी ऑफर की जा रही है। फोन की खरीद पर 7 दिनों की रिप्लेसमेंट सर्विस ऑफर की जाती है।

यह भी पढ़िए – MP WEATHER :तेज़ गर्मी के बाद मौसम ने बदला अपना रुख होगी जमकर बारिश ,इन 22 जिलों में आंधी-तूफान की भयंकर चेतावनी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular