नई दिल्ली। बड़ी टेक कंपनियों में शुमार Apple आने वाले कुछ ही दिनों में आईफोन 14 सीरीज से पर्दा उठाने वाला है, इस सीरीज का इंतजार लोगों को बहुत ही बेसर्बी से है। इस सीरीज को लेकर अभी तक कई लीक रिपोर्ट्स भी सामने आ गए हैं। कंपनी इस सीरीज को अगले महीने 7 सितंबर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। स्मार्टफोन की आधिकारिक घोषणा से पहले, ज्यादातर फीचर्स सामने आ गए हैं। लॉन्च से कुछ ही दिन पहले, कुछ नई लीक रिपोर्ट सामने आई हैं।
ताजा रिपोर्ट की मानें तो आगामी iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max स्मार्टफोन 30W चार्जिंग स्पोर्ट के आएंगे। IPhone 11 मॉडल 18W चार्जिंग का समर्थन करते हैं, जबकि iPhone 12 मॉडल 20W को स्पोर्ट करते हैं। अब हम iPhone 14 मॉडल के लिए 30W चार्जिंग की उम्मीद कर रहे हैं। कंपनी इस सीरीज के तहत आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स को लॉन्च करेगी।
iPhone 14 में क्या होगा खास?
लीक रिपोर्ट्स की माने तो आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच का ओएलईडी प्रोमोशन डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का प्रोमोशन डिस्प्ले हो सकता है। अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो IPhone Pro मॉडल में 48MP का मुख्य कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। जबकि प्रो मॉडल के अन्य कैमरों में 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का 2.5x टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है। Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में प्रोसेसर के तौर पर A16 बायोनिक चिपसेट मिलेगा।
also read
Used Bike: बेस्ट सेलिंग 125cc बाइक Honda Shine की कीमत सिर्फ 15 हजार
Wednesday Ka Rashifal:आज इन राशि वाले लोगोका बदलने वाला हे भविष्य
Petrol-Diesel Price:पेट्रोल के भाव हुए 20 रूपए काम
Top 10 Hindi Web Series 2022: आ गई साल की टॉप 10 हिंदी वेब सीरीज