नई दिल्ली : हर निवेशक चाहता है कि स्टॉक मार्केट (Stock Market) में उसका पैसा कई गुना हो जाए। इसे हम मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Returns) कहते हैं। यहां ’10-बैगर’ शब्द बड़ा प्रचलित है। यह बड़ा लुभावना शब्द है। इसका मतलब है कि ऐसा निवेश जिसमें लगाई गई रकम 10 गुना हो जाए। लेकिन 10- बैगर (10-Bagger) से आगे रास्ता खुलता है 100- बैगर (100-Bagger) का। यानी निवेश की रकम का 100 गुना हो जाना। आप सोच रहे होंगे कि क्या ऐसा भी हो सकता है! जी हां, भारत में 100-बैगर शेयर्स (100-Bagger Shares) की कमी नहीं है। दर्जनों ऐसी कंपनियां हैं, जो इस स्तर तक पहुंची हैं। इंफोसिस, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स सहित कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें निवेशकों की रकम 100 गुना हुई है। हालांकि, इसमें काफी लंबा वक्त लगता है। हम मोटे तौर पर देखें, तो बीएसई सेंसेक्स जो 1979 में 100 रुपये के बेस के साथ शुरू हुआ था, वह फरवरी, 2006 में 10,000 अंक का आंकड़ा छूकर पहली बार 100-बैगर बना था। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि वह कौन-सी रणनीति है, जिससे हम अपने पैसे को 100 गुना कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण खबरे
Sone ke Bhav : सोने के भाव में तगड़ी गिरावट, चेक करें एक तोले का रेट Sone ke Bhav
Web Series Trailer Out : उल्लू ऐप की का ट्रेलर रिलीज होते ही इन्टरनेट पर लगाई आग , यहां देखें
Web Series Trailer Out : उल्लू ऐप की का ट्रेलर रिलीज होते ही इन्टरनेट पर लगाई आग , यहां देखें