नई दिल्ली: आम जनता को लेकर भारतीय पोस्ट ऑफिस (Indian Post Office) कई तरह की बचत स्कीम लेकर आ रहा है। देशभर में करोड़ों लोग पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बढ़िया निवेश कर रिटर्न हासिल कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में पैसा लगाना रिक्स-फ्री माना जाता है। लोग अपनी रकम सुरक्षित और बेहतर रिटर्न को लेकर स्कीम में निवेश करने के बाद फायदा ले सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम ग्राम सुरक्षा योजना रखा गया है। जिसमें आप हर रोज सिर्फ 50 ₹ बचाने के बाद 35 लाख ₹ तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं।
ऐसे मिल जाता है फायदा
ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) के अनुसार देखा जाए तो इस स्कीम में कोई व्यक्ति रोजाना 50 ₹ यानी हर माह 1515 ₹ का निवेश कर रहा है, तो उसे करीब 35 लाख ₹ का रिटर्न मिलना शुरु हो जाता है। अगर आप ग्राम सुरक्षा योजना को 19 साल की उम्र में खरीदने जा रहे हैं तो 55 साल तक आपको 1515 ₹ का प्रीमियम भरना अहम होता है।
आपको भी करना होता है निवेश
ग्राम सुरक्षा योजना Rural Postal Life Insurance Scheme प्रोग्राम का हिस्सा बन चुका है। यह इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) देश की ग्रामीण जनता को लेकर साल 1995 में लॉन्च कर दी गई थी। ग्राम सुरक्षा योजना में 19 से लेकर 55 वर्ष तक के व्यक्ति निवेश करने के बाद फायदा ले सकते हैं। इस स्कीम में 10 हज़ार ₹ से लेकर 10 लाख ₹ तक का निवेश करना होता है। इस योजना में प्रीमियम का भुगतान मासिक (Monthly), तिमाही (Quarterly), छमाही (Half Yearly) और वार्षिक (Yearly) आधार पर भरने का विकल्प दिया गया है।
ऐसे मिल जाते हैं 35 लाख रुपये
अगर आप इस स्कीम को 58 साल की उम्र के लिए लेने जा रहे हैं, तो आपको हर माह 1463 ₹, और 60 साल के लिए आपको 1411 ₹ महीना भरने होता है। अगर आप प्रीमियम देने में चूक जाते हैं तो 30 दिन के अंदर इसे जमा किया जा सकता है। इस स्कीम का रिटर्न की बात करें तो निवेशक को 55 साल के निवेश पर 31.60 लाख ₹, 58 साल पर 33.40 लाख ₹ और 60 साल पर 34.60 लाख ₹ का मैच्योरिटी बेनिफिट (maturity benefit) मिलना शुरु हो जाता है
महत्वपूर्ण खबरे।
Petrol Diesel सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, चेक कर लें अपने शहर के भाव
Gold Price Today: सोने की कीमत सातवें आसमान से हुई धड़ाम, जल्द जानिए 22 से 24 कैरेट का भाव
Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल
Aaj Ka Sarso Ka bhav 29 June 2022: देश की विभिन्न मंडियो में आज ताज़ा सरसों का भाव
आज के सब्जी मंडी भाव aaj ke sabgi mandi bhav :29-06-2022