मध्यप्रदेश मंडी भाव

INTERNATIONAL BADMINTAN WIN : हमारे दिग्गज शटलर सुकांत कदम ने जीता स्वर्ण पदक

INTERNATIONAL BADMINTAN WIN

INTERNATIONAL BADMINTAN WIN :

सुकांत कदम बहुत ही अच्छे खिलाडी रहे है। इन्होने इस खेल मे बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है। सुकांत कदम ने हाल ही में पेरू पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल खेल जीता है। सुकांत कदम पेरू पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल में सिंगापुर के ची हियोंग आंग को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। भारत ने कुल 14 पदक (6 स्वर्ण, 1 रजत और 7 कांस्य) जीते हैं।

sukant-kadam
INTERNATIONAL BADMINTAN WIN

इस विकास के बारे में अधिक:

सुकांत ने शुरु से ही फाइनल में अपना खौफ कायम रखा है। उन्होंने ची हियोंग आंग को सीधे सेटों में 21-14 और 21-15 के स्कोर से हराया है। यह मैच 32 मिनट तक चला। शीर्ष शटलर सुकांत कदम ने कोई भी गलती की गुंजाइश नहीं रखी ओर फाइनल मैच बहुत ही अच्छा खेला है।

सुकांत कदम ने कहा

सुकांत कदम ने जीत के बाद कहा, में अपनी इस जीत से बहोत खुश हु। मेंने बहुत कड़ी मेहनत की है। ओर अगले साल भी में इस खेल में अपना पूरा बल लगाऊंगा और जीतूंगा भी ।

sukant-kadam
INTERNATIONAL BADMINTAN WIN

महिलाओं के क्षेत्र में

यही बात की जाये महिलाओ की तो वे भी किसी से काम नहीं है ,लड़को के मुताबित वह सबसे आगे चल रही है। यही महिला वर्ग में नित्या श्री सुमति सिवन और मनदीप कौर ने क्रमश: एसएच6 और एसएल3 एकल वर्ग में खिताब जीते। नित्या ने पेरू की गुइलियाना पोवेदा फ्लोरेस को 21-6 21-13 जबकि मनदीप ने युक्रेन की ओकसाना कोजीना को 21-11 21-11 से हराया।

sukant-kadam
INTERNATIONAL BADMINTAN WIN

निहाल और ब्रेनो जोहान (एसएल3-एसएल4) की पुरुष युगल जोड़ी तथा पारूल परमार और वैशाली निलेश पटेल (एसएल3-एसयू5) की महिला युगल जोड़ी ने भी अपनी स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक जीते। निहाल और ब्रेनो ने रेंजो डिक्वेज बेंसेज मोरालेस और पेड्रो पाब्लो डि विनाशिया की पेरू की जोड़ी को 21-16 21-13 से शिकस्त दी जबकि पारूल और वैशाली ने पेरू की केली एडिथ एरि एस्केलेंटे और मनदीप की जोड़ी को 21-17 21-19 से हराया।

INTERNATIONAL BADMINTAN WIN

LOVE AFFAIR : इस एक्ट्रेस ने पति से बदला लेने के लिए किया अफेयर

PM KISAN YOJANA :- प्रधानमंत्री लेकर आए देश के किसानों के लिए जबरदस्त खुशखबरी आने वाली इस तारीख को आ सकती है अगली किस्त जाने पुरी जानकारी !

DRY FRUITS RECIPE :- अब ड्राई फ्रूट्स से बनाये टेस्टी रेसिपी

PENTION DHAMAKA : बुजुर्गो को अब मिलेगी हर माह 3000 रुपये पेंशन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button