INTERNATIONAL BADMINTAN WIN :
सुकांत कदम बहुत ही अच्छे खिलाडी रहे है। इन्होने इस खेल मे बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है। सुकांत कदम ने हाल ही में पेरू पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल खेल जीता है। सुकांत कदम पेरू पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल में सिंगापुर के ची हियोंग आंग को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। भारत ने कुल 14 पदक (6 स्वर्ण, 1 रजत और 7 कांस्य) जीते हैं।
इस विकास के बारे में अधिक:
सुकांत ने शुरु से ही फाइनल में अपना खौफ कायम रखा है। उन्होंने ची हियोंग आंग को सीधे सेटों में 21-14 और 21-15 के स्कोर से हराया है। यह मैच 32 मिनट तक चला। शीर्ष शटलर सुकांत कदम ने कोई भी गलती की गुंजाइश नहीं रखी ओर फाइनल मैच बहुत ही अच्छा खेला है।
सुकांत कदम ने कहा
सुकांत कदम ने जीत के बाद कहा, में अपनी इस जीत से बहोत खुश हु। मेंने बहुत कड़ी मेहनत की है। ओर अगले साल भी में इस खेल में अपना पूरा बल लगाऊंगा और जीतूंगा भी ।
महिलाओं के क्षेत्र में
यही बात की जाये महिलाओ की तो वे भी किसी से काम नहीं है ,लड़को के मुताबित वह सबसे आगे चल रही है। यही महिला वर्ग में नित्या श्री सुमति सिवन और मनदीप कौर ने क्रमश: एसएच6 और एसएल3 एकल वर्ग में खिताब जीते। नित्या ने पेरू की गुइलियाना पोवेदा फ्लोरेस को 21-6 21-13 जबकि मनदीप ने युक्रेन की ओकसाना कोजीना को 21-11 21-11 से हराया।
निहाल और ब्रेनो जोहान (एसएल3-एसएल4) की पुरुष युगल जोड़ी तथा पारूल परमार और वैशाली निलेश पटेल (एसएल3-एसयू5) की महिला युगल जोड़ी ने भी अपनी स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक जीते। निहाल और ब्रेनो ने रेंजो डिक्वेज बेंसेज मोरालेस और पेड्रो पाब्लो डि विनाशिया की पेरू की जोड़ी को 21-16 21-13 से शिकस्त दी जबकि पारूल और वैशाली ने पेरू की केली एडिथ एरि एस्केलेंटे और मनदीप की जोड़ी को 21-17 21-19 से हराया।
INTERNATIONAL BADMINTAN WIN
LOVE AFFAIR : इस एक्ट्रेस ने पति से बदला लेने के लिए किया अफेयर
DRY FRUITS RECIPE :- अब ड्राई फ्रूट्स से बनाये टेस्टी रेसिपी
PENTION DHAMAKA : बुजुर्गो को अब मिलेगी हर माह 3000 रुपये पेंशन