Homeब्रेकिंग न्यूज़इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी लव स्टोरी, शादी के बाद साथ सड़क...

इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी लव स्टोरी, शादी के बाद साथ सड़क किनारे बेच रहे हैं पिज्जा

इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी लव स्टोरी – इस वीडियो में न्यूली वेड कपल दिल से पिज्जा और पास्ता बनाता दिख रहा था। इनफ्लुएंसर कपल से कुछ सवाल पूछता है, दोनों बड़े ही खुशमिजाज अंदाज में उनका जवाब देते हैं। इसी बातचीत के दौरान वे खुलासा करते हैं कि उनकी शादी को तकरीबन एक साल हो चुके हैं। और हां, दोनों की लव स्टोरी इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी।

पंजाब के एक नवविवाहित जोड़े (Newly Wed Couple) का वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। यह कपल सड़क किनारे फूड स्टॉल पर ‘फास्ट फूड’ (Fast Food) बेचता है। उनका अंदाज इतना खूबसूरत है कि पब्लिक उनकी फैन हो गई है। साथ ही, कपल की लव स्टोरी भी लोगों का दिल जीत रही है! दरअसल, दोनों इंस्टाग्राम पर मिले थे जिसके बाद उनकी मोहब्बत इतनी मजबूत हुई कि वे शादी के बंधन में बंध गए। अब दोनों जीवनयापन के लिए जलंधर में एक सड़क किनारे ‘फ्रेश बाइट्स’ नाम की फूड स्टॉल चलाते हैं।

इस वीडियो में न्यूली वेड कपल दिल से पिज्जा और पास्ता बनाता दिख रहा था। इनफ्लुएंसर कपल से कुछ सवाल पूछता है, दोनों बड़े ही खुशमिजाज अंदाज में उनका जवाब देते हैं। इसी बातचीत के दौरान वे खुलासा करते हैं कि उनकी शादी को तकरीबन एक साल हो चुके हैं। और हां, दोनों की लव स्टोरी इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी। मतलब, वे इसी प्लेटफॉर्म पर मिले थे। अब दोनों मिलकर जलंधर में अपने इस ‘फ्रेश बाइट्स’ (फूड स्टॉल) को चलाते हैं। मजाकिया अंदाज में महिला ने यह भी बताया कि वह बेहतर शेफ है… और घर पर वही खाना पकाती हैं।

करोड़ों बार देखा जा चुका है वीडियो

यह खूबसूरत वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @therealharryuppal से साझा किया गया। उन्होंने कैप्शन में बताया, ‘यह नवविवाहित जोड़ा पंजाब में पिज्जा बेचता है।’ बता दें, खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को 33.4 मिलियन (3.3 करोड़) व्यूज और 40 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स सैकड़ों यूजर्स इस पर अपनी दिल की बात लिख रहे हैं। एक यूजर ने कहा- कितना प्यारा और समझदार जोड़ा है ना। वे एक साथ बढ़ रहे हैं और अपने सपने को हकीकत में बदल रहे हैं। अन्य यूजर ने लिखा- बस सच्चा प्यार तो देखो, एक छोटी सी दुकान में काम कर रहे हैं लेकिन खुश हैं। बाकी बहुत से लोगों ने इस कपल के लिए दुआ की कि उनका बिजनेस अच्छा चले।

महत्वपूर्ण खबरे

Top 10 Hindi Web Series 2022: आ गई साल की टॉप 10 हिंदी वेब सीरीज की लिस्‍ट, चेक कर लीजिए आपने कौन सी नहीं देखी

Top 10 Web Series: वीकेंड में करना है टाइम पास, तो जुलाई में रिलीज हुई ये 10 वेब सीरीज देख नहीं होगा पछतावा

Web Series actress : वेब सीरीज में बोल्ड सीन देकर इन अभिनेत्रियों ने मचाया तहलका, बवाल

Web Series Trailer Out : उल्लू ऐप की का ट्रेलर रिलीज होते ही इन्टरनेट पर लगाई आग , यहां देखें

18 web sires कातिलाना जिस्म में ईशा गुप्ता का हॉट लुक हुआ वायरल देख फैन हुए हैरान

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular