Innova को सताने लगा है Maruti Eeco का दबंगई लुक, अट्रेक्टिव फीचर्स के साथ कीमत भी महज इतनी कम कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki India ने अपनी गाड़ी Maruti Eeco वैन को नए इंजन के साथ लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.10 लाख रुपये रखी गई है. इस कार को नए 1.2-लीटर एडवांस के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन और अपडेटेड इंटीरियर के साथ पेश किया गया है. इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
Maruti Eeco में होंगे कई अट्रेक्टिव फीचर्स
Maruti Eeco के इंजन को अपडेट करने के साथ कंपनी ने इसके फीचर्स को भी अपडेट करते हुए नए फीचर जोड़े हैं जिसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट), एसी रोटरी कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है। नई Maruti Eeco में सेफ्टी फीचर्स को अपडेट करते हुए कंपनी ने Maruti Eeco में इंजन इमोबिलाइजर, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, दरवाजों और खिड़कियों पर चाइल्ड लॉक, हैजार्ड स्विच, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे 11 सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।
Maruti Eeco में होंगे हाथी की तरह ताकतवर इंजन
Maruti Eeco में पावर के लिए 1196 सीसी का 4 सिलिंडर वाला G12B इंजन दिया गया है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 46 kw का मैक्सिमम पावर और 3000 आरपीएम पर 85 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। डायमेंशन की बात करें तो Maruti Eeco की लंबाई 3675 मिलीमीटर, चौड़ाई 1475 मिलीमीटर और ऊंचाई 1825 मिलीमीटर है। इसमें 2350 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है।
ये भी पढ़िए-Maruti की छोटी रानी Alto 800 नए रूप में मचा रही धिंगाना, बाइक की कीमत में मिलेंगे कई चमचमाते फीचर्स
क्या होंगी Maruti Eeco की कीमत
Maruti Eeco की प्राइस 5.27 लाख से शुरू होकर 6.53 लाख तक जाती है। Maruti Eeco कुल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – Maruti Eeco का बेस मॉडल 5 सीटर एसटीडी है और टॉप वेरिएंट Maruti Eeco 5 सीटर एसी सीएनजी की प्राइस ₹ 6.53 लाख है।