HomeautomobileInnova के चक्के जाम करने आ रही नई Maruti Ertiga, 360 डिग्री...

Innova के चक्के जाम करने आ रही नई Maruti Ertiga, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा के साथ होंगे कई कंटाप फीचर्स

Innova के चक्के जाम करने आ रही नई Maruti Ertiga, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा के साथ होंगे कई कंटाप फीचर्स सुजुकी ने 2022 फिलीपीन इंटरनेशनल मोटर शो (PIMS) में Maruti Ertiga को पेश किया है। सुजुकी कंपनी ने इस नई अर्टिगा में डिजाइन के साथ इंटीरियर को भी अपडेट किया है। वहीं, परफॉर्मेंस के लिहाज से देखें तो इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है।

Maruti Ertiga में क्या हुए है बदलाव 

आपको Maruti Ertiga एमपीवी में वॉइस कमांड और कनेक्टेड की टेक्नोलॉजी मिल सकती है। जिसकी मदद से आप गाड़ी की ट्रैकिंग, टो वे अलर्ट और ट्रैकिंग, जिओ फेंसिंग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा Maruti Ertiga में 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच टचस्क्रीन यूनिट भी देखने को मिल सकता है।

Maruti Ertiga में होंगे कई कंटाप फीचर्स 

maxresdefault 80
Innova के चक्के जाम करने आ रही नई Maruti Ertiga, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा के साथ होंगे कई कंटाप फीचर्स

अपडेटेड Maruti Ertiga में 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा है। भारत में इस कार को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। ये सभी स्पेक्स भारत के स्पेक मॉडल में भी पेश किए जाएंगे। 2023 सुजुकी एर्टिगा कार सुजुकी की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। इसमें लिथियम-आयन बैटरी और स्टार्टर जनरेटर भी है। तो यह कार अच्छा माइलेज देगी।

ये भी पढ़िए- Hero की नए ब्लैक वेरिएंट में ख़तरनाक लुक के साथ Splendor Plus मिल रही मात्र 15 हज़ार रुपये में ,80kmpl के माइलेज से सरपट दौड़ेगी सड़को पर

क्या होंगी Maruti Ertiga की कीमत 

maxresdefault 81
Innova के चक्के जाम करने आ रही नई Maruti Ertiga, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा के साथ होंगे कई कंटाप फीचर्स

इस Maruti Ertiga एमपीवी में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया गया है। जिसके साथ आपको लिथियम आयन बैटरी और स्टार्टर जेनरेटर भी मिलता है। बेहतर सेफ्टी के लिए कंपनी इसमें 360 डिग्री कैमरा सेटअप भी दे सकती है। Maruti Ertiga की कीमत की बात करें तो इसे 11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा जा सकता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular