HomeautomobileInnova का किस्सा ख़त्म करने आ रही नए युग की Maruti Eeco,...

Innova का किस्सा ख़त्म करने आ रही नए युग की Maruti Eeco, 7 सीटर के साथ साथ फीचर्स बना रहे सबको अपना दीवाना

Innova का किस्सा ख़त्म करने आ रही नए युग की Maruti Eeco, 7 सीटर के साथ साथ फीचर्स बना रहे सबको अपना दीवाना मारुति सुजुकी की मशहूर वैन Maruti Eeco ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. देश की सबसे सस्ते 7-सीटर कार के तौर पर मशहूर Maruti Eeco ने बिक्री के मामले में 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने आज घोषणा की है कि, इस कार को पहली कार साल 2010 में लॉन्च किया गया था, और तब से लेकर अब तक इस कार के 10 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है. Maruti Eeco कुल 13 वेरिएंट्स के साथ 5-सीटर एवं 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है, इसमें कॉर्गो्, एंबुलेंस और टूअर वेरिएंट भी शामिल है।

Maruti Eeco में होंगे कई जबरदस्त फीचर्स 

Maruti Eeco में कंपनी ने रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन को शामिल किया है. इसके अलावा इस कार में सेफ्टी को बेहतर बनाते हुए इसमें 11 सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है. जिसमें इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर इत्यादि मिलते हैं।

Maruti Eeco देंगी पहले से ज्यादा का माइलेज  

Maruti Eeco 2023
Innova का किस्सा ख़त्म करने आ रही नए युग की Maruti Eeco, 7 सीटर के साथ साथ फीचर्स बना रहे सबको अपना दीवाना

फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो Maruti Eeco में 25% तक की बढ़ोतरी का दावा है. कंपनी के मुताबिक यह कार पेट्रोल मोड में 20.20 किमी/लीटर तक माइलेज देगी. वहीं, S-CNG वर्जन में 29% अधिक माइलेज का दावा है और यह 27.05 किमी/किग्रा तक माइलेज देगी. अंदर की तरफ,Maruti Eeco में ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट में) और नई बैटरी-सेवर फ़ंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़िए- Alto की कीमत में आज ही घर लाये Tata की यह धांसू Nexon Electric कार, बेजोड़ मजबूती के साथ मिलेंगे कई झकाझक फीचर्स

Maruti Eeco में होंगा दमदार इंजन 

WhatsApp Image 2023 02 15 at 10.21.37 AM 1 2
Innova का किस्सा ख़त्म करने आ रही नए युग की Maruti Eeco, 7 सीटर के साथ साथ फीचर्स बना रहे सबको अपना दीवाना

Maruti Eeco के इंजन की बात करें तो इसमें ग्राहकों को पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्प चुनने का मौका मिलता है। इसका पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 104.4Nm का पीक जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, सीएनजी मॉडल 71bhp की पावर के साथ 95Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन के लिए ब्रांड ने पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा है।

ये भी पढ़िए- सपनो का महल सजाने का चमचमाता मौका, सरिया सीमेंट की कीमतों में दिखा बड़ा अंतर, यहाँ देखिए आज के सरिया सीमेंट के भाव

क्या होंगी Maruti Eeco की कीमत

maxresdefault 2023 02 27T143723.310
Innova का किस्सा ख़त्म करने आ रही नए युग की Maruti Eeco, 7 सीटर के साथ साथ फीचर्स बना रहे सबको अपना दीवाना

Maruti Eeco की प्राइस 5.27 लाख से शुरू होकर 6.53 लाख तक जाती है।Maruti Eeco कुल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – Maruti Eeco का बेस मॉडल 5 सीटर एसटीडी है और टॉप वेरिएंट Maruti Eeco 5 सीटर एसी सीएनजी की प्राइस ₹ 6.53 लाख है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular